in

अवध विवि व बचपन एक्सप्रेस न्यूज के बीच हुआ अनुबंध

-पत्रकारिता के विद्यार्थियों को मिलेगी ट्रेनिंग : प्रो. प्रतिभा गोयल

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के पत्रकारिता के छात्रों को मीडिया इंडस्ट्री में कॅरियर बनाने के लिए बचपन एक्सप्रेस न्यूज लखनऊ के मध्य एम.ओ.यू किया गया। शनिवार को प्रातः 11 बजे विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल एवं बचपन एक्सप्रेस न्यूज की प्रबंध संपादक मीना पाण्डेय के बीच विद्यार्थियों के इंटर्नशिप व ट्रेनिंग के लिए अनुबंध का आदान-प्रदान किया गया। इससे पहले विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ एवं बचपन एकसप्रेस न्यूज की प्रबंध संपादक मीना के मध्य अनुबंध पर तीन वर्ष के लिए हस्ताक्षर किए गए।

इस मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग होने से विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के छात्रों को बचपन एक्सप्रेस अखबार द्वारा ऑनलाइन और ऑफलाइन इंटर्नशिप की सुविधा मिलेगी। इसके अतिरिक्त छात्रों को समय समय पर ऑनलाइन वर्कशॉप के माध्यम से उनको न्यूज राइटिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग और फिल्म एडिटिंग की ट्रेनिंग भी मिलेगी। इस एमओयू होने से विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के पत्रकारिता के विद्यार्थियों को मीडिया इंडस्ट्री में बेहतरीन ट्रेनिंग व सुविधा मिल सके इसके लिए एमओयू किया गया है।

विद्यार्थी बचपन एक्सप्रेस न्यूज के माध्यम से देश विदेश के तमाम पत्रकारों एवं फिल्मी हस्तियों से रूबरू हो सकेंगे। इसके अतिरिक्त इन्हें न्यूज राइटिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग और फिल्म एडिटिंग की ट्रेनिंग मिलेगी। इसमें पारंगत होने से विद्यार्थियों को मीडिया इंडस्ट्री में कॅरियर बनाने में आसानी होगी। बचपन एक्सप्रेस न्यूज लखनऊ की प्रबंध संपादक मीना पाण्डेय ने कहा कि बचपन एक्सप्रेस अपने सेमिनार और वर्कशॉप के माध्यम से अवध विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के छात्रों को न्यूज राइटिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग और फिल्म एडिटिंग की ट्रेनिंग प्रदान करेगा।

इसमें शिक्षकों को भी शामिल किया जायेगा। जिससे ये देश विदेश के तमाम पत्रकारों एवं फिल्मी हस्तियों से विद्यार्थी और शिक्षक रूबरू हो सकेंगे। प्रबंध संपादक पाण्डेय ने बताया कि बचपन एक्सप्रेस पत्रकारिता शिक्षा एवं फिल्म मेंकिंग विषय पर लगातार छात्र-छात्राओं को मंच मुहैया कराता रहा है और उनको भविष्य की मीडिया के लिए ट्रेनिंग देता रहा है। अब मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आने वाले समय में बचपन एक्सप्रेस और अवध विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग के बीच संवाद न सिर्फ बढ़ेगा बल्कि उसके माध्यम से विभाग के छात्रों को सामूहिक ट्रेनिंग भी मिलेगी जिससे वे मीडिया इंडस्ट्री में अपना नाम दर्ज करा पाएंगे।

एमसीजे के समन्वयक डॉ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी ने कुलपति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके कुशल नेतृत्व में विभाग का दूसरा एमओयू है। यह एमओयू विद्यार्थियों को मीडिया इंडस्ट्री में स्थापित करने में मददगार सिद्ध होगा। मौके पर बचपन एक्सप्रेस न्यूज के संपादकीय सलाहकार प्रो0 गोविन्द जी पाण्डेय, कला एवं मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो आशुतोष सिन्हा, पृथ्वी एवं विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रो0 जसवंत सिंह, डॉ0 आरएन पाण्डेय, डॉ0 अनिल कुमार विश्वा सहित अन्य मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े  आवंटी ने अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव पर तानी रिवाल्वर

What do you think?

Written by Next Khabar Team

सामुदायिक शौचालयों का नियमानुसार संचालन करें सुनिश्चित : नितीश कुमार

निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य बनाकर करें काम : डॉ. बिजेन्द्र सिंह