अयोध्या। परिवार परामर्श केन्द्र की ओर से समझाए बुझाए जाने के बाद एक दंपत्ति फिर से साथ रहने को राजी हो गया। पुलिस ने दोनों से लिखित सुलहनामा लेने के बाद घर के लिए विदा किया है। केंद्र के प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि सोनम पुत्री सुन्दरलाल निवासी बेगमगंज गढैया थाना कैण्ट ने पुलिस में अपने पति बृजेश पुत्र राजाराम निवासी मऊ शिवाला टोनिया गांव थाना पूराकलन्दर के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ना की शिकायत की थी।
मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा होने के चलते एसएसपी ने मामला महिला सहायता प्रकोष्ठ (परिवार परामर्श केन्द्र) के हवाले किया था। काउंसलिंग के बाद समझा-बुझाकर आपसी गीले-शिकवे और शिकायत दूर करा दी गई। दोनों ने समझौता कर लिया है कि एक साथ प्रेमपूर्वक जीवन यापन करेंगे।