जिंदा जलाई गई संजलि के परिवार से मिलने जायेंगे आप सांसद संजय सिह
अयोध्या। उत्तर प्रदेश में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं के ख़लिफ़ 27 दिसंबर को प्रदेश प्रभारी सांसद संजय सिह के आहवान पर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी ज़िला मुख्यालय पर धरना/ प्रदर्शन करेगी । आप यूपी मीडिया प्रभारी सभाजीत सिह ने बताया सांसद संजय सिंह आगरा में जिंदा जलाई गई लड़की संजलि के पीड़ित परिवार से मिलने 26 दिसंबर को आगरा जाएंगे । मीडिया प्रभारी सभाजीत सिह ने कहा की आगरा में स्कूल से घर लौट रही छात्रा को पेट्रोल डाल जिन्दा जला कर मार दिए जाने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दुःख व्यक्त किया। कहा कि प्रदेश में आए दिन हो रही हत्याएं इस बात का उदाहरण है उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम है सरकार का अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं है प्रदेश की योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश को किस हालत में पहुंचा दिया है, आये दिन छोटी छोटी बचियों के साथ बलात्कार व् उनको जिन्दा जलाने की घटनाये हो रही हैं। उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर अत्याचार, उत्पीड़न, हत्या और बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों में बाढ़ सी आ गयी है। प्रदेश सरकार महिलाओं के प्रति हिंसा और बलात्कार की घटनाओं को रोक पाने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। ओर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज ही नहीं बची है।