The news is by your side.

ग्रामीण जनता को मिले आयुष्मान भारत योजना का लाभ : डा. अनिल कुमार

ग्राम पंचायत भदोखर में डीएम ने लगाई चौपाल, किया विकाय कार्यों का निरीक्षण

अयोध्या। जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने तहसील सदर, विकासखण्ड मसौधा अन्तर्गत ग्राम भदोखर में आयोजित शिविर में ग्राम पंचायत भदोखर से सम्बन्धित विकास कार्यक्रमों एवं राजस्व विभाग से सम्बन्धित कार्यो की समीक्षा, स्थलीय सत्यापन तथा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय भदोखर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर ग्रामीणो को कृषि, पशुपालन, पूर्ति विभाग, चिकित्सा, समाज कल्याण, विद्युत व अन्य विभागो के जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ उनकी समस्याओं को सुनकर उसका तत्काल निराकरण किया गया। ग्राम पंचायत भदोखर की कुल जनसंख्या 3934 है, जिसमें 1873 महिला तथा 2061 पुरूष हैं। इसमें वृद्धावस्था पेंशन के 56 पुराने तथा 20 नये लाभार्थी, निराश्रित महिला पेंशन के 35 लाभार्थी तथा दिव्यांग पेंशन के 10 लाभार्थी हैं। विद्यालयों में स्वेटर, जूते मोजे व अन्य सभी चीजो के स्कूल आच्छादित है। ग्राम पंचायत मे कुल 416 विद्युत कनेक्शन है जिसमें से 47 सौभाग्य योजना के हैं। समीक्षा मे जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य से सम्बन्धित योजना है, गरीब परिवारों को इसके तहत 5 लाख रू0 प्रतिवर्ष का मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जायेगा। चौपाल में उप निदेशक कृषि सै0 बदरे आलम ने कृषि एवं खेतीबारी से जुड़ी हुई जानकारी देते हुये बताया कि सरकार द्वारा किसानो को बीजो पर 60 प्रतिशत का अनुदान, कृषि यंत्र, कृषि रक्षा रसायन व खर पतवार नासी रसायनो पर 75 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है। सभी किसान भाई आनलाइन पंजीकरण कराकर इसका लाभ ले सकते हैं। उन्होने बताया कि खाद सभी जगह पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। सरकार द्वारा इसकी सतत् निगरानी की जा रही है। उन्होनें कहा कि किसान भाई अच्छे बीज व वैज्ञानिक विधि से बुवाई से 15 से 20 प्रतिशत फसलोत्पादन बढ़ा सकते है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने बधियाकरण व कृत्रिम गर्भाधान व टीकाकरण के बारे में जानकारी प्रदान की। उन्होने कहा कि पशुओ के बीमा कराने के लिए निकटतम पशु चिकित्सालय पर बहुत ही कम प्रीमियम पर पशु बीमा की सुविधा उपलब्ध है।
डी0एस0ओ0 शोभनाथ यादव ने बताया कि भदोखर ग्राम पंचायत में 3087 लोगो के 687 राशन कार्ड जारी किये गये हैं जिसमें से 69 लाल तथा 628 पात्र गृहस्थी के हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आयुष्मान भारत के अन्तर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए सभी पात्र परिवार गोल्डन कार्ड एडवान्स में बनवाकर अपने पास सुरक्षित रखें। पीडी एके मिश्र ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत चयनित सभी लाभार्थियों को शौचालय प्रदान किया जा चुका है। समीक्षा के दौरान तालाबों पर अवैध कब्जे की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को तालाबों से तत्काल कब्जा हटवाये जाने के साथ-साथ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिये। ग्राम पंचायत भदोखर में कुल 52 हैण्डपम्प है। चौपाल में हैण्पम्प की खराब होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने सिक्रेटरी को स्वयं जाकर नल चलाकर देखकर कल तक सूचित करने के निर्देश दिये। चौपाल के उपरान्त जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने प्राथमिक विद्यालय भदोखर के बच्चों से अंग्रेजी विषय की स्पेलिंग पूछा जिसका बच्चों द्वारा सही जवाब मिलने पर जिलाधिकारी ने अंग्रेजी की अध्यापिका तलत अंजुन की प्रशंसा की। इसके उपरान्त उन्होनें कक्षा एक के बच्चों से सवाल पूछें तदोपरान्त जिलाधिकारी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय भदोखर में कक्षा 8 के बच्चों को हिन्दी पढ़ाई तथा उनसे उर्दू में नज्म सुना। इसके बाद जिलाधिकारी ने कक्षा 6 के छात्रो को गणित पढ़ाई। विद्यालय निरीक्षण में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित ग्राम सचिव को कमरो की खिड़कियों को ठीक कराने तथा बिजली की वायरिंग कराने के निर्देश दिये।
शिविर मे मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनन्द, एसडीएम सदर मधुसूदन नागराज हुल्गी, पीडी एके मिश्र, डीडीओ हवलदार िंसंह, समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों के अतिरिक्त सम्बन्धित उप जिलाधिकारी व तहसीलदार और खण्ड विकास अधिकारी सहित ग्रामीण जनता व लाभार्थी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.