अयोध्या। उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन के पत्र पर डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय 20 अप्रैल, 2020 से सैनिटाइजेशन के प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रशासनिक कार्यालय खोल रहा है। कार्यालय में कर्मचारियों को मास्क, गमच्छा एवं सेनेटाजर का प्रयोग करते हुए ड्यूटी पर उपस्थित होना है। उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव मनोज कुमार द्वारा भेजे गये पत्र में लिखा है कि सभी विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष समूह क व ख के सभी अधिकारी कार्यालयों में उपस्थित रहेंगे। कार्यालयों में प्रत्येक कार्य दिवस में समूह ग एवं घ के आवश्यकता पड़ने पर 33 प्रतिशत तक कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए रोस्टर इस प्रकार बना ले कि ऐसे कर्मी अलटरनेट दिवस पर कार्यालयों में आये ताकि विभागीय कार्यां में व्यवधान उत्पन्न न हो। कार्यालय की अवधि में सोशल डिस्टेंसिंग एव अन्य सुरक्षात्मक उपायों का पूरा ध्यान रखा जाये। इस सम्बन्ध में विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि शासन द्वारा विश्वविद्यालय में कार्य किये जाने संबंधी जो दिशा-निर्देश भेजे गये है उसके क्रम में कार्यालयों के प्रभारियों को निर्देश प्रदान कर दिया गया है। कार्यालय में कर्मचारियों को रोस्टर के आधार पर बुलाया जायेगा। अन्य कर्मचारियों पूर्व की भांति वर्क फ्राम होम के तहत कार्य करते रहेंगे। उन कर्मचारियों को आवश्यकता पड़ने पर सैनिटाजेशन के प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए बलाया जा सकता है। इसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जायेगा।
2