The news is by your side.

कोरोना संदिग्ध की सूचना पर अलर्ट हुआ प्रशासन

टोला प्लाजा से ही भेजा गया मेडिकल कालेज

रूदौली। सूरत से एम्बुलेंस से रुदौली आ रहे युवक के कोरोना संभवित होने की सूचना पर प्रशासन अलर्ट हो गया। बताया जाता है युवक रूदौली के परसौली गांव का निवासी है जो सूरत में रहता था। सूचना बीमार युवक के भाई ने विधायक राम चन्द्र यादव को दी। विधायक ने संभावित मरीज को मदद का भरोसा देते हुए जानकारी डीएम और एसडीएम को दी। वहां पर बीमार पड़ गया। रविवार को एबुलेंस से रुदौली अपने घर आ रहा है। इसकी जानकारी होते ही एसडीएम विपिन सिंह व प्रभारी निरीक्षक ने एम्बुलेंस का वाहन नंबर ट्रेस कराया। कानपुर के टोल प्लाजा पर एंबुलेंस को रोक कर जांच पड़ताल कर उसे मेडिकल कालेज लखनऊ में भर्ती कराने की सलाह दी।
मरीज के परिजन भर्ती कराने से इंकार करते रहे। परिजन घर लाने की जिद करते रहे। पुलिस प्रशासन भर्ती कराने पर जोर देता रहा। प्रशासनिक अमला एंबुलेंस की पल पल की लोकेशन ट्रेस करता रहा। देर शाम तक उसको लखनऊ में भर्ती कराने का प्रयास जारी रहा। एसडीएम ने बताया कि परिजनों को कोरोना कंट्रोल का नंबर दे दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मरीज कोरोना पीड़ित है या नहीं।फिलहाल प्रसासन पूरी तरह से सतर्क दिखाई दे रहा है।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  जिगनाही जंगल में लगी भीषण आग,  10 परिवारों की संपूर्ण गृहस्थी भी जलकर राख

Comments are closed.