in

एण्टी रोमियो अभियान में जागरूकता के साथ की गयी कार्रवाई

अयोध्या। मिशन शती अभियान के तहत चलाये जा रहे एंटी रोमियो अभियान में दल ने महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक किया तथा कार्रवाई भी की। जिला पुलिस की ओर से बताया गया कि स्कूल/कालेज समेत सार्वजनिक स्थलों पर चलाये गए अभियान में एण्टी रोमियो पुलिस बल ने पूराकलन्दर में 18, हैदरगंज में 11,मवई में 4, थाना बाबा बाजार में 3, खण्डासा में 5,रूदौली में 4,कुमारगंज में 08,इनायतनगर में 04, तारुन में 03 के खिलाफ कार्यवाही की गयी।

वहीं महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वावलम्बी बनाने, सुरक्षित परिवेश की अनुभूति कराने के लिए शासन से जारी महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन 1090, यूपी-112,181,1076 आदि के नंबर युक्त पंपलेट का वितरण कर जागरूक किया गया और साइबर फ्रॉड से बचने तथा घटना होने पर हेल्पलाइन 1930 पर सम्पर्क करने की अपील की गई।

इसे भी पढ़े  पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, शव को कुएं में फेंका

What do you think?

Written by Next Khabar Team

साइबर क्राइम पुलिस ने 15 लाख ठगी के मामले में खाते में वापस कराये 13 लाख

गन्ना विभाग से घटतौली शब्द को हटाये : लक्ष्मी नारायण चौधरी