-माँ ने बेटे व बहू के विरुद्ध साजिश की किया पुलिस में शिकायत, संजातीय किसी अन्य युवक से जबरन शादी कराने का लगाया आरोप
सोहावल। रौनाही थाना की चौकी सत्तीचौरा पुलिस व अपने ही बेटे के साथ बहू की मिली भगत से अपनी नाबालिग बेटी को जबरन घर से उठा ले जाने का आरोप लगा कर बरई कला गांव निवासी दलित परिवार की एक मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जबरन बेंच कर शादी कराने की आशंका से दर दर भटक रही है।
मंगलवार को गांव निवासी दलित परिवार की मीरा पत्नी सालिगराम ने थाना प्रभारी को दी गयी शिकायत में आरोप लगाया है 16 वर्षीय पुत्री को पुत्र राजेन्द्र व बहू नेहा ने मिल कर गांव के निवासी एक युवक के हाथ बेंच कर जबरन शादी कराने की मंशा से घर से उठवा दिया है। शिकायत लेकर चौकी प्रभारी के पास गई तो कार्यवाही करने की जगह दूसरे दिन आने की बात कर टाल दिया।
आरोपी बीपत रावत इसके पुत्र व बेटे बहू ने पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए पुत्री को गायब कर रखा है। थाना प्रभारी ने बताया शिकायत मिली है। मामले की छानबीन व आरोपियों की खोज में पुलिस लगी हुई है।