-गांजा बिक्री के 45000 रुपये बरामद
अयोध्या। जनपद के प्रभारी एसएसपी अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह के निर्देशन व पलाश बंसल सहायक पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली प्रभारी नितीश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा शुक्रवार को उ0नि0 सुनील कुमार प्रभारी चौकी रिकाबगंज मय पुलिस बल द्वारा पीएम हाउस के निकट से एक अभियुक्त को 1 किलो 300 ग्राम नाजायज गांजा व बिक्री किये हुये गांजा के 45000 रुपये के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी ।
जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 288/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त राकेश सोनकर पुत्र संजय सोनकर बेगमगंज अढ़ैया थाना कैण्ट का निवासी है।