-सोहावल तहसील में दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
सोहावल। एंटी करप्शन /विजिलेंस के खिलाफ उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने मोर्चा खोल दिया है। सोहावल तहसील में लेखपाल संघ द्वारा धरना दिया और ज्ञापन सौंपा।सोहावल लेखपाल संघ अध्यक्ष सुशील कुमार की अगुवाई में आक्रोशित दर्जनों लेखपालों ने तहसील सोहावल में धरना दिया।
सीएम योगी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार सोहावल सुमित सिंह को दिया। ज्ञापन में एंटी करप्शन/ विजिलेंस के लोगों द्वारा लेखपालों को फर्जी फसाये जाने की बात, योजना बनाकर मनगढ़ंत कहानी बनाकर फसाए जाने की बात, मनगढ़ंत फर्जी कार्यवाही को रोकने के लिए लेखपाल संघ ने ज्ञापन दिया है।जिससे लेखपालों का उत्पीड़न रोका जा सके।
समाधान दिवस में आई 114 शिकायतें, 14 का तत्काल निस्तारण
सोहावल। तहसील सभागार मे.तहसीलदार सुमित कुमार सिंह की अध्यक्षता मे संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य मंत्री के मिल्कीपुर आगमान का अधिकारियों की गैर मौजूदगी का असर दिखाई दिया।एंटी करप्शन की छापा से निरपराध लेखपालो को अपराध की श्रेणी मे लाने के,विरोध मे परिसर मे एक दिन का सांकेतिक हड़ताल के,कारण लेखपाल कार्य विरक्त रहे।
तहसीलदार सिंह ने विकास खण्ड अधिकारी अनुपम वर्मा, नायब तहसीलदार शेखर शुक्ला ने राजस्व निरीक्षको साथ बैठकर फरियादियों की फरियाद सुनी। कुल आई 114 शिकायतों में तत्काल प्रभाव से 14 का निस्तारण करने का तहसीलदार ने दावा किया।शेष शिकायतों का कानूनगो को मातहतो के साथ पुलिस की मदद से समयबद्ध निस्तारण करने का निर्देश दिया।
मालूम हो कि विगत बीते वर्ष प्रदेश स्तर पर एंटी करप्शन की टीम ने छापा मारकर मिल्कीपुर सोहावल करप्शन किए जाने को लेकर गिरफ्तारी की थी। जिसको लेकर सोहावल लेखपाल संघ ने विरोध करते हुए एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया।लेखपाल संघ अध्यक्ष सुशील कुमार का आरोप है कि करप्शन के नाम पर ऐंटी करप्शन के,छापे मे दर्जनो राजस्व कर्मियों से वसूली के,नाम पर किया जा रहा है। जिसका संघ कड़ा विरोध करता है।ऐसे छापों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना चाहिये।