-
100 से एक लाख पचास हजार प्रति वर्ष जमा की सुविधा, आयकर में छुट
-
बेटियां देश का भविष्य राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान: दुर्गापाल
फैजाबाद। प्रधान डाकघर के मीटिंग हाल में पश्चिमी उपमण्डल की व्यवसाय समीक्षा बैठक में मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर जे.बी. दुर्गापाल सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी देते हुए कहा कि ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के अन्तर्गत सरकार ने समाज के अंतिम गरीब घराने के बेटियों के भविष्य को सवारने के लिए 250 रुपये में खाता खोलने का निर्णय लिया है पहले यह खाता 1000 से खोला जाता था । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार के अभियान बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, के अन्तर्गत सभी मानव का दायित्व है कि बेटियों के भविष्य को सवारने के लिए एक सार्थक कदम उठाए आज बेटियां ही हमारे देश का भविष्य है सरकार का नारी सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण योजनाए चलायी जा रही है इस अभियान का हिस्सा बनते हुए डाकघर में सुकन्या समृधि योजना में धन जमा करने से पिता अपनी बेटी के भविष्य को सवारने में अहम भूमिका निभाएगा ऐसा करते रहने से बेटियों को आर्थिक व सामाजिक रूप से भविष्य में मजबूत किया जा सकता है और कन्या भ्रूण हत्या रोकने , महिला सशक्तिकरण , उच्च शिक्षा में यह सुकन्या खाता भारत निर्माण में सहायक होगा द्य इसलिए बेटियों के भविष्य को सवारने के लिए सुकन्या खाता आवश्यक है । संचालन करते हुए मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि अब सुकन्या समृद्धि खाता 250 से खोलकर 100 से एक लाख पचास हजार प्रति वर्ष जमा किया जा सकता है और बेटी के 21 वर्ष की आयु पर लाखो रूपये धन प्राप्त किया जा सकता है यह खाता 10 वर्ष से कम आयु की बच्चियों का खोला जायेगा । इस दौरान पश्चिमी उप मण्डल के प्रभारी सिंकू रावत ने सभी शाखा डाकपालों को अपने अधीनस्थ एक एक गांव को सम्पूर्ण बचत, सम्पूर्ण आर पी एल आई, तथा सम्पूर्ण सुकन्या समृद्धि ग्राम बनाने के लिए अपील किया । इस दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए दर्जनों डाकपालों को पुरस्कृत किया गया इस दौरान पवन गुप्ता, अम्बिका दुबे, सुरेश मिश्र, राम करन, दिनेश पाण्डेय नन्द किशोर आदि मौजूद रहे ।