फैजाबाद। डाॅ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने परिसर में संचालित एम0एड0 विभाग के द्वितीय वर्ष के अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को शैक्षिक भ्रमण के लिए हरी झंडी दिखाई। शैक्षिक भम्रण में विभाग की शिक्षिका डाॅ0 नीलम सिंह एवं डाॅ0 शशि सिंह की नेतृत्व में यह दल हरिद्वार से ऋषिकेश होते हुए देहरादून तक जायेगा। विभाग के समन्वयक प्रो0 राजीव गौड़ ने बताया कि छात्र-छात्राओं के व्यवहारिक ज्ञान हेतु शैक्षिक भम्रण उनके पाठ्यक्रम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। वहां की भौगोलिक स्थिति शैक्षिक संस्थानों में चल रहे पाठ्यक्रम एवं ऐतिहासिक धरोहरों के विषय की जानकारी छात्ऱ-छात्राएं प्राप्त कर सकेंगे। इस अवसर पर प्रो0 आर0 के0 सिंह, डाॅ0 मुकेश वर्मा, डाॅ0 विनय मिश्र, डाॅ. आर0 एन0 पाण्डेय एवं छात्र-छात्राओं में ज्ञान प्रकाश, लाल प्रताप, मनीष, विकास, दुर्गेश, इन्दु तिवारी, पूनम आशीष रीता, बिंदू, बद्रीनाथ, उपदेश, हिमांशु आदि उपस्थित रहे।
Check Also
ससुराल आए युवक को जिंदा जलाने की कोशिश, लखनऊ रेफर
अयोध्या। इनायत नगर थाना क्षेत्र में अपने ससुराल आए पड़ोसी जनपद बाराबंकी निवासी एक युवक …