जद्दोजहद के बाद दर्ज हुआ मुकदमा
सोहावल-फैजाबाद। रौनाही थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर ने एक सहयोगी के साथ मिलकर जबरन अपने ही स्कूल की एक महिला शिक्षा मित्र के साथ गैंगरेप किया। मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
ग्राम पंचायत गोपीनाथपुर के प्राथमिक विद्यालय में एक महिला शिक्षा मित्र सेवारत है। आरोप है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश मनोहर ने अपने एक अज्ञात सहयोगी के साथ मिलकर 19 मई को उस समय विद्यालय में ही दबोच लिया और जमीन पर गिराकर सामूहिक रेप किया। जब विद्यालय बन्द होने को था, और बच्चे घर जा चुके थे। घटना की सूचना पीड़िता ने परिजनों को दिया। आरोपियों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र थाने में दिया।लेकिन पुलिस जांच पड़ताल के नाम पर टालती रही। पुलिस छानबीन के बाद वुधवार को देर शाम पीड़िता की तहरीर पर गैंगरेप की धारा 376डी,506 आई पी सी के तहत मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दिया है।पूंछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार पाण्डेय ने बताया मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.