The news is by your side.

एबीवीपी ने स्त्री शक्ति दिवस के रूप में मनाई रानी लक्ष्मीबाई जयंती

अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अयोध्या महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई जयंती स्त्री शक्ति दिवस के अवसर पर विभिन्न कालेज कैम्पसों में माल्यार्पण , पुष्पांजलि व प्रतियोगात्मक कार्यक्रम आयोजित किये गये।
सरस्वती शिशु बालिका विद्या मन्दिर कालेज में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यार्थी परिषद अयोध्या महानगर सहमंत्री तृप्ति सिंह ,आँचल मौर्या व प्रधानाचार्या संजू मिश्रा ने सरस्वती के प्रतिमा पर एक साथ दीप प्रज्ज्वलित कर व छात्राओं को आगे बढ़ने एवं समाज में रानी लक्ष्मी बाई की तरह बनने को प्रेरित करने हेतु किया गया द्य महानगर सहमंत्री तृप्ति सिंह ने कहा कि त्रेता युग में रानी कैकई राजा दशरथ के साथ युद्ध में गई थीं। महिलाएं शुरू से हर क्षेत्र में आगे रही हैं। चाहे रानी दुर्गावती हों या रानी लक्ष्मी बाई, उनकी वीरता का बखान मुश्किल है। रानी लक्ष्मी बाई की जयंती को एबीवीपी प्रति वर्ष स्त्री शक्ति के रूप में मनाती है। प्रधानाचार्य संजू मिश्रा ने कहा कि स्त्री शक्ति हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। हालांकि पहले महिलाओं को सिर्फ हाउस वाइफ के रूप में देखा जाता था, लेकिन आज हर क्षेत्र में पुरुषों से न केवल कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं, बल्कि उनसे आगे भी निकल रही हैं।
भाषण प्रतियोगिता में दिव्या मौर्या को प्रथम स्थान , दिव्या श्रीवास्तव को द्वितीय स्थान व अंजलि पाण्डेय को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को मेडल के साथ पुरस्कार व प्रतिभाग करने वाली समस्त छात्राओ को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान महानगर संगठन मंत्री मयंक , शशांक कसौधन , दिव्या , कोमल ,सृष्टि आदि छात्र छात्राये उपस्थित रही।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.