अयोध्या। सरयू नदी तट के किनारे स्थित कम्पनी गार्डेन गुप्तार घाट पर मऊ विधायक मुख्तार अंसारी के पुत्र राष्ट्रीय निशानेबाज़ घोसी विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी अब्बास अंसारी का 27वां जन्मदिन शहीद ब्रिगेडियर उस्मान सोसायटी के संरक्षक समाजसेवी जफर इकबाल के नेतृत्व में केक काट कर उनके चाहने वालों साथ मनाया व उनकी लंबी उम्र कामयाबी की दुआ की। इस मौके पर मोहम्मद जुनैद, मोहम्मद रेहान, तौसीफ अहमद, शहंशाह खान, आनंद कुमार, माजिद खान, मोहम्मद फहीम और बहोत से साथी मौजूद रहे।
Tags Ayodhya and Faizabad अब्बास अंसारी
Check Also
छात्र नेताओं की पुण्यतिथि पर किया कबंल वितरण
अयोध्या। सियाराम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता विनोद त्रिपाठी तथा गौरव सिंह …