आॅनर किलिंग की भेंट चढ़ी रचना उर्फ रोली

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

पीएम में हत्या की हुई पुष्टि, पिता व दो भाईयों को पुलिस ने उठाया

गोसाईगंज । आॅनर किलिंग की भेंट 20 वर्षीय रचना गुप्ता उर्फ रोली को उसके परिवारीजनों ने ही चढ़ा दिया। मामला पुलिस के संज्ञान में आने पर थाना गोसाईगंज पुलिस ने शव को अन्तिम संस्कार के लिए ले जाने का प्रयास कर रहे परिवारीजनों को रोंका और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
थाना प्रभारी सुरेश चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि पीएम रिपोर्ट से हत्या की पुष्टि हुई है। हत्या का मुकदमा कायम किया जा रहा है। दूसरी ओर पीएम रिपोर्ट आने के बाद सीओ सदर ने पिता गोपी गुप्ता, मृतका के भाईयों को हिरासत में लेकर गहन पूंछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि परिवार के अन्य सदस्यों को भी पुलिस गिरफ्तार करेगी। घटनाक्रम के अनुसार गुरूवार को प्रातः 11 बजे दुर्गा गुप्ता के घर में कोहराम मचा आस-पड़ोस के लोगों को बताया गया कि जब उनका परिवार भंडारा में भाग लेने गया था उस समय पुत्री रचना गुप्ता उर्फ रोली घर में अकेली थी उसने केरोसिन बदन पर डालकर आग लगा ली जिससे उसकी मौत हो गयी। इसके बाद परिवारीजन आनन फानन में मृतका रचना का शव दिलासीगंज नदी तटपर अन्तिम संस्कार के लिए ले जाने का प्रयास करने लगे। इसी बींच किसी व्यक्ति ने थाना पुलिस को सूचना दिया कि रचना गुप्ता ने आत्महत्या नहीं किया है बल्कि उसकी हत्या की गयी है क्योंकि रचना के बाल जले नहीं है साथ ही जीभ मुह से बाहर निकली है जिससे लगता है कि गला दबाकर मारा गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पीएम रिर्पोट आने के बाद इस बात की पुष्टि हो गयी कि रचना गुप्ता की हत्या परिवारीजनों ने मिलकर गला घोंटकर किया। बाद में हत्या को दुर्घटना की शक्ल देने के लिए उसके ऊपर मिट्टी का तेल छिड़ककर आग लगा दिया।
जानकार सूत्रों के हवाले से पता चला है कि रचना गुप्ता अपने किसी मनपसंद युवक से शादी करना चाहती थी जिसके लिए परिवारीजन तैयार नहीं थे। इसी बींच परिवार के लोगों ने उसका विवाह शाहजहांपुर में तय कर दिया परन्तु रचना वहां शादी करने के लिए तैयार नहीं हुई और विद्रोह की मुद्रा में आ खड़़ी हुई। रचना के तेवर को देखकर परिवार को अपना सम्मान जाते हुए दिखाई पड़ा और उन्होेंने उसे मौत के घाट उतारने का निर्णय ले लिया।
पीएम रिर्पोट की माने तो रचना गुप्ता उर्फ रोली की मौत गुरूवार की सुबह चार बजे ही हो गयी थी। इससे साफ जाहिर होता है कि जिस समय रचना गुप्ता की मौत हुई उस समय पूरा परिवार घर में ही मौजूद था। फिलहाल रचना गुप्ता आॅनर किलिंग प्रकरण गोसाईगंज व आसपास के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya