अयोध्या विधायक ने किया कन्यादान
अयोध्या। सदर तहसील के पूरा विकासखण्ड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। आयोजन के मंडप में बेटी भले किसी गरीब की थी पर सारे संसाधन सरकार के थे। कन्यादान के अवसर पर आर्शीवाद देने के लिए अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता मौजूद थे। सरकारी अधिकारी खातिरदारी कर रहे थे। बाराती व घरातियों के साथ भाजपा के कार्यकर्ता भी खुशी के पलों का गवाह बने। उपहार स्वरुप में जोड़ो को गृहस्थी का समान व बीस हजार नगद भी प्रदान किया गया। विवाह के दौरान 59 जोड़े एक दूजे के हुए।
विधायक वेद प्रकाश ने कहा कि अब बेटियां किसी पर बोझ नहीं रहेगी। बेटियों के शिक्षा, रोजगार से लेकर शादी की जिम्मेदारियों को सरकार वहन कर रही है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की मंशा बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की है। कन्यादान सबसे बड़ा दान होता है। समाज को भी आगे आकर इस कार्य में सहयोग प्रदान करना चाहिए।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी केडी गोस्वामी, एडीओ समाज कल्याण पूरा संजय कुमार, मया श्रीनारायन शुक्ला, ग्राम विकास अधिकारी नीरज सिंह, सांसद प्रतिनिधि शिवनारायन तिवारी, जिला महामंत्री रविन्द्र नाथ वर्मा, अनिल सिंह, मोनू सिंह, संतोष पाण्डेय, अमित शुक्ला मौजूद रहे।
4 Comments