-दो लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने किया रामलला के दर्शन
अयोध्या। नववर्ष पर पहली बार अयोध्या में ऐतिहासिक भीड़ उमड़ी। 8 से 10 लाख के बीच लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है। भारी संख्या में अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं ने रामलला और हनुमान गढ़ी के दर्शन के साथ-साथ अन्य स्थलों का भी जमकर लुत्फ उठाया। इन सब में अयोध्या का गुप्त हरि गार्डन लोगों की पहली पसंद बनी रही।
अयोध्या में भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद पर्यटन की दिशा में तेजी से विस्तार हो रहा है। योगी सरकार ने पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इसके साथ ही कई स्थलों का जीर्णोद्धार भी कराया है।
इसमें 2017 से पहले बदहाल रहा अयोध्या के कैंट स्थित गुप्त हरि गॉर्डन और दर्शन नगर का सूर्यकुंड भी शामिल है। जहां पर आज बड़ी संख्या सैलानी पहुंच रहे हैं। नए वर्ष पर रामलला के दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किये हैं। इतने ही श्रद्धालु हनुमानगढ़ी पर भी पहुंचे।
गुप्त हरि गार्डन में पहुंचे 10 हजार से अधिक लोग
योगी सरकार की ओर से गुप्तारघाट का जीर्णोद्धार कराने के बाद इसका स्वरूप ही बदल गया है। नव वर्ष के पहले दिन यहां मेले जैसा माहौल रहा। 10 हजार से भी अधिक लोगों ने गुप्त हरि गार्डेन में लुत्फ उठाया। देर शाम तक यहां भीड़ बनी रही।
सूर्यकुंड के फाउंटेन शो देखने पहुंचे सात हजार से अधिक लोग
दर्शननगर स्थित सूर्यकुंड पर सात हजार से भी अधिक लोग पहुंचे। शाम के समय चलने वाले फाउंटेन शो का लोगों ने लुत्फ उठाया। अयोध्या विकास प्राधिकरण के सचिव सत्येंद्र सिंह ने बताया कि गुप्त हरि गार्डन व सूर्यकुंड जैसे धार्मिक स्थलों का पर्यटन की दृष्टि से विस्तार किया गया है, ताकि राम मंदिर में दर्शन को पहुंचने वाले श्रद्धालु यहां आकर इन स्थलों की आभा भी निहार सकें।
लोगों ने भूल-भुलैया का भी उठाया लुत्फ
हाल ही में राज्य स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत तैयार हुए मिरर इमेज भूल भुलैया का लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। अमानीगंज स्थित जलकल कार्यालय में बनी इस भूल भुलैया में शाम तक दो हजार से भी अधिक लोग पहुंचे। नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि भूल-भुलैया जैसे अन्य पर्यटन स्थलों को तैयार कराया जा रहा है।