बाइक सवार दो युवक घायल
रूदौली। कोतवाली रूदौली अंतर्गत रूदौली उमापुर मार्ग पर बिगनिया पुल पर रविवार सुबह लगभग 10 बजे बाबा बाजार से रुदौली जा रहे दो युवकों की बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई।जिसके बाद बाइक अनियंत्रित होकर रगड़ती हुई कुछ दूर जा गिरी और बाइक में शार्ट सर्किट से आग लग गई और बाइक ध-धू कर जल गई। आस पास के लोगो ने बाइक से गिरे दोनों युवकों को आग लगते ही दूर हटाया। जिससे बाइक सवार बाल बाल बच गए और मामूली चोटें आई।
सूचना पर पहुँची डायल 100 की पीआरबी संख्या 0921 के कमांडर मनीष सत्यार्थी,कंन्स्टेबल गोविंद व चालक सूरज प्रकाश ने घायलो को सीएचसी रुदौली पहुँचाया।कमांडर मनीष सत्यार्थी ने बताया कि घायल बाइक सवार की पहचान राहुल शर्मा पुत्र अयोध्या निवासी बहादुर गंज व विवेक लोधी पुत्र विनोद लोधी निवासी सैदपुर के रूप में हुई है।घायलों का इलाज सीएचसी रूदौली पर चल रहा है।हल्का दरोगा प्रदीप सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है।