सोहावल।रौनाही थाना क्षेत्र के गांव पंचायत कोला मजरे काली का पुरवा की दलित बस्ती शनिवार को जल कर राख हो गयी। दोपहर में एक बिद्युत पोल से हुई शार्ट सर्किट से लगी आग में दर्जन भर परिवारों की गृहस्थी पूरी तरह नष्ट हो गयी तो आधा दर्जन परिवारों को आंशिक क्षति पहुँची है। एक परिवार की दो भैसे भी चपेट में आकर झुलसी बताई गई है जो गायब है। ग्रामीण राजाराम दुखना बताती हैं कि गांव निवासी राम नरेश के घर के पास लगे बिजली के पोल से शुरू हुई आग ने देखते ही देखते राम अचल राम तेज ऊषा देवी दुखराम रमेश कुमार अवधेश कुमार सुरेंद्र कुमार जय बक्श आदि के घरों को अपनी चपेट में ले लिया और घंटे भर में जला कर राख कर दिया। पीड़ित परिवारों ने आरोप लगाया कि सूचना पाकर भी फायर सर्बिस लगभग दो घंटे बाद पहुँची तब तक ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। पूछे जाने पर क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक साधू शरण यादव ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। पीड़ितों के क्षति का आंकलन किया जा रहा है।
1