रूदौली । मवई थाना क्षेत्र के हुनहुना गांव में एक आटा चक्की का पत्थर टूटने से उसकी चपेट में आकर एक बच्चे की मौत हो गई व चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।जहाँ एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही हैं।
जानकारी के मुताबिक थाना मवई के हुनहुना गांव निवासी चंद्र शेखर ट्रैक्टर से चलने वाली आटा चकिया लाए थे। जो मंगलवार रात करीब 8 बजे अपने दरवाजे पर चलाकर शुरुआत कर रहे थे कि अचानक चकिया का पत्थर टूट गया। जिसकी चपेट में आकर गांव का ही एक बच्चा आशिफ(11)पुत्र हसीब की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि इसके सीने में पत्थर लगा था जिसके बाद वह मौके पर ही गिर गया।उसे मवई चौराहा एक निजी अस्पताल ले जाया गया।जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।वही घटना स्थल पर पास में ही खड़े अब्दुल्ला(12)पुत्र वसीम के सिर पर गंभीर चोट लगी है।उसकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं।इसके अलावा कामरान पुत्र रिजवान,सुनील पुत्र चंद्रशेखर,मुकेश पुत्र इमाम अली भी पत्थर लगने से गंभीर रूप से घायल हुए है।उन्हें मवई चौराहा पर स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।मवई थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिली है एक बच्चे की मौत हुई है। मौके पर पुलिस को भेज दिया गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
Tags Ayodhya and Faizabad Rudauli
Check Also
पुराने आवास की गिरी छत, दबकर युवक की मौत
-विधायक और एसडीएम ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी रुदौली। कोतवाली रुदौली के ग्राम …