दो दिन के भीतर बरामद करने का पुलिस ने किया दावा
गोसाईगंज। थाना क्षेत्र मे चोरों ने मंदिर से बेशकीमती मूर्तियों को चुरा लिया। घटना की जानकारी पर भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने तत्काल मूर्तियों के बरामदगी की मांग उठाई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो दिनों के अंदर मूर्ति बरामद करने का दावा किया है।
घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत परमानपुर गांव का है यहां पर अमसिन बाजार के व्यवसायियों द्वारा करीब दो सौ वर्ष पूर्व तीन मंदिरों का निर्माण किया गया था। शनिवार की रात राम जानकी मंदिर में स्थित राम, जानकी, लक्ष्मण, श्रीकृष्ण, राधा तथा लड्डू गोपाल सहित आठ मूर्तियों को दरवाजे की कुंडी काटकर अंदर घुसे बदमाश उठा ले गए। मूर्तियों में राम जानकी तथा लक्ष्मण की मूर्ति अष्टधातु की बताई गई है जबकि अन्य मूर्तियां पीतल की बताई गई है सुबह करीब नौ बजे पुजारी सेवादास जब पूजा करने गए तो कुंड़ी टूटी देखकर वह अवाक रह गए अंदर देखा तो भगवान की सभी मूर्तियां गायब थी उन्होंने इसकी सूचना आसपास के लोगों व बाजार वासियों को दिया मौके पर पहुंचे सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने घंटा घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए तत्काल मूर्तियों के बरामदगी की मांग की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और दो दिन के अंदर मूर्ति बरामद की बात कही तब जाकर लोग शांत हुए। मूर्ति बरामद होने तक मंदिर में भगवान की फोटो रखकर पूजा अर्चना जारी रखने का निर्णय पुजारी सहित अन्य लोगों ने किया। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुरेश पांडे ने बताया कि घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है दो दिन के अंदर घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।