गोसाईगंज । 67वीं उ.प्र. राज्य वालीबाल चैंपियनशिप का शानदार आगाज व रंगारंग कार्यक्रमो के साथ महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय गद्दोपुर गोसाईगंज में शुरु हो गया।फैजाबाद लोक सभा क्षेत्र के सांसद लल्लू सिंह ने फीता काट कर व खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर तथा हवा में गुब्बारे उड़ा कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि सिंह ने वालीबाल को देश का सर्वोत्तम खेल बताते हुए इसे शारीरिक व मानसिक विकास संजीवनी बताया।उन्होने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया के नाम पर युवाओं को प्रोत्साहित किया जिसका परिणाम है कि आज देश व प्रदेश में युवाओं का रुझान खेलो की तरफ बढ़ा है। कहा कि प्रदेश के सीएम ने खेल पुरस्कार की आकर्षक घोषणा कर खिलाड़ियो के उम्मीदो को पंख प्रदान किया।उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ उ प्र बालीवाल एसोसियेशन के अध्यक्ष व प्रतियोगिता के संरक्षक सांसद हरिओम पांडेय, टांडा विधायक संजू देवी, अंबेडकरनगर महापालिका की चेयरमैन सरिता गुप्ता अंबेडकरनगर के डीएम सुरेशकुमार, अयोध्या के जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय “ बादल“, यंग्स क्लब के सचिव गिरिजाशंकर सिंह, प्राचार्य डा अंजू पांडेय ने हवा में गुब्बारे उडाकर प्रतियोगिता का शानदार आगाज कियाइससे पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन तथा महाविद्यालय की छात्राओ द्वारा , सरस्वती वंदना व स्वागत गीत, राजस्थानी नृत्य,तथा कराटे डांस आकर्षण का केंद्र रहा।उ प्र वालीबाल संघ के महासचिव सुनील तिवारी, ज्ञानसागर सिंह, संयुक्त सचिव अवनीश पांडेय, श्रीपाल सिंह, केएन सिंह, मनोज गुप्ता, कपिलदेव तिवारी, कुलदीप सिंह, अरविंद सिंह, अमरबहादुर सिंह “ गुड्डू“ तथा सया डिग्री कालेज प्राचार्य डा राकेशचंद्र तिवारी, डा राजाराम शर्मा, डा चंद्रप्रकाश मिश्र, डा राजेश मिश्र समेत समूचा ग्रामोदय परिवार व क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।
पहला उद्घाटन मैच झांसी व सुल्तानपुर के मध्य हुआ जिसमें सुल्तानपुर ने झांसी को 25-15 व 25-21 से हरा दिया।दूसरा मैच मेरठ व पीलीभीत के मध्य खेला गया जिसमें मेरठ ने पीलीभीत को 25-5 व 25 -9 से पराजित किया।।
Check Also
सीएम योगी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चरणों में झुकाया शीश
– श्री राम मंदिर निर्माण से जुड़े विकास कार्यों की ली जानकारी अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी …