-दरियाबाद विधान सभा क्षेत्र में सबसे अधिक 63.56 प्रतिशत व अयोध्या विधान सभा में सबसे कम 56.52 प्रतिशत मत पडे
अयोध्या। फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल 59.13 प्रतिशत मतदान हुआ। सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के पंचम चरण के अन्तर्गत जनपद अयोध्या के 54-फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र (विधानसभा-271-रूदौली, 273-मिल्कीपुर (अ०जा०), 275-अयोध्या 274-बीकापुर) में मतदान की प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न हुई। प्रात काल आयोग द्वारा निर्धारित समय से जनपद के सभी बूथों पर मॉक पोल की प्रक्रिया के साथ मतदान प्रक्रिया का शुभारम्भ हुआ तथा प्रातः 7 बजे से वास्तविक मतदान की प्रक्रिया जनपद की सभी बूथों पर शुरू हुई।
जनपद के वरिष्ठ अधिकारीगण यथा-मण्डलायुक्त गौरव दयाल, पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर सहित जनपद के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अपने निर्धारित बूथों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार के साथ जनपद के विभिन्न बूथों पर पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का निरीक्षण किया।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये सामान्य प्रेक्षक पी० आकाश ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया तथा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित कराये गये पोल डे मॉनीटरिंग हेतु स्थापित इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम, डिस्टिक कान्टेक्ट सेन्टर व मीडिया प्रमाणन एवं मॉनीटरिंग समिति के कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर मतदान प्रक्रिया के दौरान आने वाली शिकायतों आदि के निस्तारण का फीडबैक लिया। इसी प्रकार जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में पोल डे मॉनिटरिंग हेतु स्थापित इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल रूम तथा जनपद में निर्धारित पोलिंग स्टेशनों पर करायी जा रही वेबकास्टिंग के लिए बनाये गये कन्ट्रोल रूम तथा मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हेतु बूथों पर बनायी गयी बुलावा टोली के कन्ट्रोल रूम के निरीक्षण के साथ ही जनपद की विभिन्न मतदान केन्द्रों यथा-विधानसभा मिल्कीपुर के मतदान केन्द्र मीठेगांव में बनाये गये यूथ बूथ प्राथमिक विद्यालय सरियावां, प्राथमिक विद्यालय महुलारा. दरवारी लाल जनसहयोगी इंटर कालेज कलुआमऊ अजरौली, कम्पोजिट विद्यालय परसावा खुर्द सहित जनपद के अन्य विधानसभाओं का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर के साथ मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान मतदान प्रकिया में लगे सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करायी।
लोकसभा निर्वाचन 2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के उपरांत सभी मतदान कर्मी अपने अपने बूथों से राजकीय इंटर कालेज में स्थापित स्ट्रांग रूम के लिए रवाना हुई. जहां पर विधानसभावार मतदान कर्मियों से ईवीएम प्राप्त करने हेतु कर्मचारी तैनात किये गये है, जो मतदान कर्मी से निर्वाचन सामाग्री प्राप्त कर मिलान करते हुये जमा करायेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार ने बताया कि 54-फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत विधानसभा रुदौली में 58.13 प्रतिशत, मिल्कीपुर 57.31 प्रतिशत, बीकापुर 59.58 प्रतिशत, 275 अयोध्या 56.52 प्रतिशत तथा जनपद बाराबंकी के दरियाबाद विधान सभा में 63.56 प्रतिशत मतदान हुआ। इस प्रकार 54-फैजाबाद लोकसभा में कुल 59.13 प्रतिशत मतदान हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शुभकामनायें दी।
सोहावल प्रतिनिधि के अनुसार पांचवे चरण में फैजाबाद 54 लोकसभा के चुनाव कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। इस दौरान तपन भरी कड़ी धूप का असर मतदाताओं में दिखाई पड़ा। जिसके चलते सुबह 11 बजे के बाद बहुतायत मतदान केंद्रों पर सन्नाटा पसर गया। इक्का दुक्का पुरुष – महिला मतदाता मतदान करने आते रहे। सभी मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से लगने वाली लंबी लाइन दस बजे के बाद सिमटने लगी। इसके बाद धीरे- धीरे मतदाताओं का आगमन मतदान केंद्रों पर जारी रहा। दोपहर बाद एकाएक लोग अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए बढ़ने लगे। कई मतदान केंद्रों पर टेंट नहीं लगे थे। जिसकी वजह से मतदताओं को खासी परेशानी उठानी पड़ी।
कंपोजिट विद्यालय करेरू प्रथम,नवीगंज आदि मतदान केंद्रों पर टेंट की सुविधा नहीं होने मतदाताओं को खासी दिक्कतें उठानी पड़ी। वहीं दोपहर बाद विधानसभा बीकापुर के मंगलसी मतदान केंद्र की बूथ संख्या 141 और अरुवावां के 258 पर बीपी पैड खराब होने की शिकायत आयी । मतदान कुछ देर तक प्रभावित रहा। एसडीएम सोहावल अशोक सैनी ने बताया कि तत्काल प्रभाव से वीपी पैड बदलवा दिया गया। वहीं कई मतदान केंद्रों पर दिव्यांग जन को ट्राई साईकिल की व्यवस्था नहीं मिल पायी। फिलहाल अयोध्या के लिए लोकसभा का यह चुनाव पिछली बार की अपेक्षा काफी अहम है। लगातार पांचवीं बार चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह जीतकर पहली बार हैट्रिक लगाने की कोशिश में हैं तो नौ बार के विधायक और छह बार के मंत्री रहे सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद पहली बार लोकसभा पहुंचने को लालायित। बसपा प्रत्याशी की राजनीतिक शुरुआत के लिए भी यह चुनाव हम है। कौन अपने मकसद में कामयाब होता है और किसके मंसूबों पर पानी फिरता है, इसका फैसला चार जून को होगा।