-
पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती
-
मामला पुरानी रंजिश से जुड़कर जा रहा है देखा
मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र के डफलपुर गांव निवासी 45 वर्षीय युवक को बाइक सवार युवकों ने गोली मारकर घायल कर दिया घटना की जानकारी मौके पर पहुंची 100 यूपी पुलिस टीम ने आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया है हालांकि मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी है। कुमारगंज थाना क्षेत्र के डफलपुर गांव निवासी 45 वर्षीय प्रमोद सिंह सोमवार को अपनी बाइक से कुमारगंज से अपने घर जा रहे थे। वे शाम करीब 7 बजे अपने गांव से 1 किलोमीटर पहले स्थित रतापुर तिराहे पर पहुंच कर पान की गुमटी पर पान खा रहे थे कि बाइक सवार दो युवक उनके पास पहुंच गए और कट्टे से उनके पीठ पर ताबड़तोड़ फायर शुरू कर दिया। गोली पीठ में लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की जानकारी युवक के परिजनों सहित 100 नंबर डायल कर पुलिस को दी। सूचना पाकर यूपी हंड्रेड पुलिस टीम मौके पर पहुंची और अपने सरकारी वाहन से घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया कुमारगंज थाना प्रभारी श्रीनिवास पांडे ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। गहन छानबीन की जा रही है तहरीर मिलते ही प्राथमिकी दर्ज कर ली जाएगी। मामला पुरानी रंजिश से जोड़कर देखा जा रहा है।