-
तीसरे युवक का गम्भीर अवस्था मे ट्रामा सेंटर लखनऊ में चल रहा उपचार
-
बर्थ डे पार्टी मनाने के बाद चाय पीने नयाघाट गए थे तीनो दोस्त
अयोध्या। अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के मुख्य मेला क्षेत्र नया घाट बांदा तिराहा पर सोमवार की देर रात पुलिस चैकी के ठीक सामने बाइक सवार तीन युवकों को तेज रफ्तार कंटेनर रौंदता हुआ गुजर गया। इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा ट्रामा सेंटर लखनऊ में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। घटना उस समय हुई जब तीनो दोस्त अयोध्या के ही मानस भवन ट्रस्ट में बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने के बाद नया घाट बंधा तिराहा पर घूमने के लिए चले गए थे। घटना रात्रि लगभग 12 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक अखिलेश सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, सुशांत सिंह व अज्जू यादव जो अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के रामघाट इलाके के रहने वाले हैं सोमवार की शाम मानस भवन ट्रस्ट में एक बर्थडे पार्टी का आयोजन हुआ था जिसमें तीनों ने पार्टी को सेलिब्रेट किया इसके बाद अचानक तीनों बाइक सवार होकर नया घाट तिराहा पर स्थित चाय की दुकान पर चाय पीने की नियत से रवाना हो गये। तीनों सड़क पार कर रहे थे कि नयाघाट पुलिस चैकी के सामने फैजाबाद की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में तीनों युवक बाइक समेत रोड पर गिर गए और गंभीर रुप से जख्मी होने के कारण सुशांत सिंह और अखिलेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे घायल युवक को जिला चिकित्सालय इलाज के लिए पहुंचाया गया जहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर जखनऊ रेफर कर दिया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं घटना को अंजाम देने वाले कंटेनर को पड़ोसी जनपद गोंडा के कटरा के पास पकड़ लिया गया है।