-13, 14 व 15 जुलाई को होटल रॉयल हेरिटेज में होगा सम्मेलन
अयोध्या। तीसरा अंतराष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन ऐतिहासिक होगा यह बाते महाराष्ट्र के शहर पूना से आये सिंधु एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कोटवानी ने कही वे प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे । श्री कोटवानी ने पत्रकारों को बताया कि जनवरी माह में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंच ने निर्णय लिया कि यह तीसरा सम्मेलन अयोध्या में ही होगा। इसे पहले दो सम्मेलन गुजरात के शहर दमन व गोवा राज्य में हो चुका है तीसरा व तीन दिवसीय सम्मेलन 13, 14 व 15 जुलाई को होटल रॉयल हेरिटेज में होगा । सम्मेलन में शामिल होने वाले प्रतिनिधि तीनों दिन अलग-अलग ड्रेस कोड में रहेंगे ।
सम्मेलन की सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं सम्मेलन में देश विदेश के 400 प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे जो 12 जुलाई की देर रात तक अयोध्या पहुंचेंगे सम्मेलन में कई राजनीतिक व सामाजिक प्रस्ताव पारित किये जायेंगे जिसमे मुख्य रूप से इंदौर के सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सदस्य महेश जेठमलानी, राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी व सिंधी समाज के संत, लेखक साहित्यकार, चिकित्सक, उद्योगपति, खेल व फिल्मी जगत के लोग शामिल होंगे साथ ही साथ सम्मेलन में श्री राम जन्मभूमि न्यास ट्रस्ट क्षेत्र को भी आमंत्रित किया गया है ।
सम्मेलन के प्रथम दिन होटल परिसर में प्रभु झूलेलाल व भगवान राम की शोभायात्रा बहिराणा साहिब राजस्थान की सिंधी शहनाई के साथ डांडिया खेलकर निकाली जायेगी, दूसरे दिन भव्य राममंदिर व हनुमान गढ़ी का दर्शन, देश के कोने कोने से आए सिंधी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक दार्यक्रम, बच्चों द्वारा प्रभु श्रीराम और सिंधी गीतों पर नृत्य कार्यक्रम राजनीतिक व सामाजिक प्रस्ताव पारित होगे व तीसरे दिन समापन अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्य कर रहे प्रमुख लोगों को सम्मानित किया जायेगा
इस मौके पर सिंधी देवनागरी में लिखित रामायण ग्रन्य का विमोचन होगा और तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सिंधी सम्मेलन के समापन की घोषणा की जायेंगी प्रेस वार्ता में मंच के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद पंजधानी, राष्ट्रीय महासचिव मोतीराम चुघवानी, पदेश अध्यक्ष सुरेश वाध्या, राष्ट्रीय जनसम्पर्क अधिकारी ओमप्रकाश ओमी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आशा कोटवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश सालानी, महिला जिलाध्यक्ष मुस्कान सावलानी, जिलाध्यक्ष महंत गणेश दास, वाराणसी, महिला जिलाध्यक्ष लविना वाध्या, जिला महासचिव उमेश संगतानी मौजूद थे ।