मिल्कीपु। रुदौली से भाजपा विधायक व सभापति सार्वजनिक उपक्रम निगम एवं संयुक्त समिति रामचंद्र यादव ने जिले की प्रसिद्ध नागपीठ गहनाग देव मंदिर रायपटटी पहुँच कर वहाँ चल रहे सौंदर्यीकरण के काम का निरीक्षण किया, निरीक्षण के समय मंदिर पर चल रहे निर्माण कार्य की धीमी गति को देखकर उनका पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया विधायक ने संबंधित कार्यदाई संस्था क्षेत्र पंचायत अमानीगंज को अविलंब कार्य पूर्ण करवाने का दिशा निर्देश दिया विधायक ने मंदिर सरोवर एवं परिसर में मौजूद जल व्यवस्था का निरीक्षण किया बिधायक आगामी 8 नवंबर से प्रस्तावित गायत्री महायज्ञ के परिपेक्ष में तैयारियों की जानकारी लेने पहुंचे थे। विधायक रामचंद्र यादव ने मंदिर परिसर में महायज्ञ से पहले अपने निजी मद से जलापूर्ति के लिए आधा दर्जन टोंटियो से युक्त मोटर पम्प व पानी टंकी लगवाने की घोषणा की।
ज्ञात हो की गहनाग मंदिर के सौंर्दयीकरण का काम क्षेत्र पंचायत निधि से कराया जा रहा है जो विगत 6 माह से लंबित चल रहा है मंदिर का गुंबद अभी तक तैयार नहीं हो सका है आगामी 8 नवंबर से प्रस्तावित 24 कुंडीय गायत्री ज्ञान महायज्ञ के मद्देनजर विधायक ने कार्यदाई संस्था को यज्ञ से पहले सौंर्दयीकरण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया है। 13 अक्टूबर को 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भूमि पूजन होना प्रस्तावित है।
निरीक्षण में उनके साथ ब्लाक प्रमुख अमानीगंज राम प्रताप यादव मंदिर के पुजारी रामबिहारी तिवारी, वंशीधर द्विवेदी, भवानी फेर मिश्रा, भाजपा नेता रविकांत तिवारी , शिक्षक नेता जय हिंद सिंह, करुणेश प्रताप सिंह अहिवरन सिंह, ओंकार सिंह, अनिल शर्मा आदि मौजूद रहे ।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad Milkipur गहनाग देव मंदिर रायपटटी जीर्णोद्धार निरीक्षण रामचंद्र यादव रुदौली से भाजपा विधायक
Check Also
दो माह पूर्व जंगल में मिले अधजले शव की हुई पहचान
-हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, शराब पिलाकर हत्या करने वाले दो युवक गिरफ्तार मिल्कीपुर। …