पुलिस को देखकर ट्रक चालक गड़ी छोड़कर भाग गया
सोहावल। बीती रात रौनाही पुलिस को बड़ी सफलता मिली। बध के लिए एक कन्टेनर ट्रक में 20 सांड़ों को लाद कर ले जा रहे थे।सूचना मिली कि कुछ लोग एक ट्रक में सांड़ लाद कर बध के लिए कहीं ले जा रहे है। सूचना पर रौनाही पुलिस ने घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ लिया।पुलिस को देखकर ट्रक चालक गड़ी छोड़कर भाग गया है।
सोमवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि एक कन्टेनर ट्रक संख्या एच आर 67 ए 1375 में बध के लिए साड़ को लाद कर लखनऊ से फैजाबाद की तरफ जा रहा है।सूचना मिलते ही पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह एस आई राजेन्द्र यादव दीपक पाण्डेय का सन्दीप कुमार शैलेंद्र कुमार ने सड़क पर घेरा बन्दी शुरू किया।ट्रक चालक ने पुलिस की हरकत को देखकर ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने घेर कर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर चैराहे के पास गाड़ी को पकड़ लिया। चालक और खलासी ट्रक छोड़ कर भागने में सफल रहे।ट्रक में लदे 20 सांड़ों में दो की मौत ट्रक में हो चुकी थी।ट्रक मालिक के बिरुद्ध 3/5/8 पशु क्रूरता व गोबध अधिनियम की धारा में मुकदमा लिखकर जांच शुरू कर दिया है। पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लिया गया है।ट्रक मालिक पर मुकदमा लिखकर जाँच की जा रही है।