पुलिस ने रिर्पोट दर्ज कर शुरू की छानबीन
अयोध्या। आरजेबी थाना क्षेत्र के माधुरी कुंज मन्दिर नजरबाग के गर्भगृह से 140 साल पुरानी अष्टधातु निर्मित भगवान राम की बहुमूल्य मूर्ति की चोरी हो गयी। मूर्ति चोरी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर आकर डाग स्क्वायड की मदद से छानबीन शुरू कर दी। माधुरी कुंज के महंत राज बहादुर शरण ने बताया कि मन्दिर के गर्भगृह में तीन जोड़ी मूर्तियां हैं जिनमे संगमरमर की बड़े युगल सरकार, अष्ठधातु की मधू सरकार व राजीव लोचन सरकार की छोटी मूर्तियां प्राण प्रतिष्ठित की गयी थीं उन्होंने बताया कि सोमवार को संध्याकाल जब पूजन अर्चन के लिए वह मन्दिर के पट पर गये तो देखा ताला टूटा है और गर्भगृह में रखी मधू सरकार की 9 इंच की अष्टधातु मूर्ति गायब है। इस मन्दिर का निर्माण 1898 में भीष्मपुर स्टेट लखनऊ द्वारा स्थापित किया गया था उसी समय मूर्तियांे को भी प्राण प्रतिष्ठित किया गया था। आरजेबी थानाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अज्ञात मूर्ति चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।