मद्रास हैण्डलूम व्यवसाई पर हुई फायरिंग का खुलासा, मुख्य आरोपी आदित्य पुलिस पकड़ से बाहर
अयोध्या। मद्रास हैण्डलूम के व्यवसायी पर फायरिंग कर डराने और 35 लाख रूपये के गुण्डा टैक्स की वसूली करने आया बदमाश आकाश चौहान को पुलिस ने आचार्य नरेन्द्रदेव रेलवे स्टेशन के पीछे धर दबोचा। घटना में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस ने बरामद कर लिया। वहीं दूसरी ओर मुख्य आरोपी आदित्य कुमार पुत्र आकाश लाल निवासी मोहल्ला कंधारी बाजार अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है। यह जानकारी पुलिस लाइन सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार ने दिया।
उन्होंने बताया कि 11 मई को रात में 8.45 बजे कोहनूर पैलेस के निकट मद्रास हैण्डलूम के व्यवसायी गोपीलाल मोटवानी निवासी मनूचा कालोनी देवकाली पर बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग किया था। गोली व्यवसायी को नहीं लगी इस सम्बन्ध में कोतवाली नगर में मु.अ.सं. 371/19 आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गयी। विवेचना के दौरान साक्ष्य के आधार पर आईपीसी की धारा 386/34 की वृद्धि की गयी।
उन्होंने बताया कि मुखबिर खास ने सूचना दिया कि दोनों बदमाशों में से एक आकाश चौहान पुत्र आशोक चौहान निवासी ग्राम बसावां थाना इनायनगर व्यवसायी से गुण्डा टैक्स की रकम लेने आचार्य नरेन्द्र देव रेलवे स्टेशन के पीछे आ रहा है पुलिस ने घेराबंदी करके लगभग 3 बजे अभियुक्त आकाश को घटना में प्रयुक्त बाइक डीएल 55 एडी 4033 के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब पूंछतांछ किया तो अभियुक्त आकाश ने बताया कि वह वर्ष 2015 में थाना इनायतनगर से बलात्कार के मामले में जेल गया था जेल में उसकी मुलाकात आदित्य कुमार से हुई जो लूट के मामले में बंद था वहीं दोनों में दोस्ती हो गयी। आदित्य ने उसे बताया कि कपड़ा व्यवसायी गोपीलाल मोटवानी जो मद्रास हैण्डलूम का मालिक है काफी पैंसे वाला है 10 मई को आदित्य कचेहरी के बाहर दूकान पर उससे मिला और उसने बताया कि हमें एक काम करना है व्यवसायी पर केवल फायर करना है मारना नहीं है उसके बाद से भयभीत कर उससे 35 लाख रूपये वसूलेंगे जिसमें पांच लाख तुम्हारा हिस्सा होगा। आकाश ने बताया कि पहले तो मैने काम करने से मना कर दिया परन्तु बड़ी रकम मिलने के लालच में पड़ गया। 11 मई को आदित्य हमसे मिला और दोनो बाइक से कपड़ा व्यवसायी का चैक से पीछा करते हुए कोहनूर पैलेस के पास पहुंचे आदित्य ने तमंचे से व्यवसायी पर फायर किया और हम लोग भाग गये। आकाश ने बताया कि दूसरे दिन आदित्य के साथ मै अपने गांव चला गया। 24 मई को पुनः फैजाबाद शहर आया और हम कपड़ा व्यवसायी से मिले तथा उसे धमकाते हुए कि इसबार गोली तुम्हारी खोपड़ी में मारी जायेगी यदि जिन्दा रहना चाहते हो तो 35 लाख रूपये दे दो। व्यवसायी ने दो दिन की मोहलत मांगी आज पैंसा देने की बात हुई थी जिसे लेने मै अपनी बाइक से आचार्य नरेन्द्रदेव नगर रेलवे स्टेशन के पीछे आया और आदित्य का इंतजार कर रहा था तभी पुलिस ने मुझे पकड़ लिया। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है तथा फरार आदित्य कुमार की खोज की जा रही है जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर अनिल सिंह सिसोदिया, क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द चौरसिया भी मौजूद रहे।