सोहावल। बुधवार को बुधवार की रात मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक ट्रक पर कुछ प्रतिबंधित गोवंशीय पशु अयोध्या की तरफ जा रहे हैं। पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर और तहसीन पुर टोल प्लाजा पर पुलिस ने नाकाबंदी किया तो भारी पुलिस बल देखकर ट्रक नंबर यू0 पी0 51 टी 8076 का चालक ट्रक लेकर भागा। पुलिस ने पीछा किया और हरीपुर जलालाबाद के पास एक ढाबे के निकट ट्रक को पकड़ लिया। मौके से ट्रक चालक ट्रक पर सवार तश्कर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने 22 गोवंशीय पशु मिले। जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लेकर स्थानीय बाजार के मालिक के सुपुर्द कर दिया है।पूछे जाने पर एस एस आई सर्वेश अस्थाना ने बताया कि अज्ञात तशकरों के विरुद्ध केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
9
Share
0
FacebookTwitterPinterestLinkedinTumblrVKOdnoklassnikiRedditStumbleuponWhatsappTelegramLINECopy LinkPocketSkypeViberEmail