योगी सरकार का एक वर्ष नाकामियों भरा: तेजनारायण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

 

कहा लूट, हत्या, डकैती, चोरी, दुष्कर्म व अपहरण की घटनाओं का रहा बोलबाला

फैजाबाद। उ0प्र0 की योगी सरकार का एक वर्ष नाकामियों भरा रहा। चारों तरफ लूट, हत्या, डकैती, चोरी, दुष्कर्म व अपहरण की घटनाओं का एक वर्ष में बोलबाला रहा। योगी सरकार पूरी तरीके से एक वर्ष में फेल रही। भाजपा ने विधान सभा चुनाव के पूर्व 51 सूत्रीय संकल्प पत्र जारी किया था जिसमें एक भी वादा पूरा नहीं हुआ। यह बातें समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में सपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने पत्रकारों से कही। श्री पाण्डेय ने कहा कि किसानों के ऋण माफी के नाम पर योगी सरकार ने किसानों का मजाक उड़ाया, कर्ज माफी के नाम पर 95 पैसे, एक रूपया, डेढ़ रूपया व दो रूपया किसानों का माफ किया गया और किसानों का भाजपा सरकार ने भरपूर मजाक उड़ाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की महिलायें व छात्रायें इस सरकार में सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि एक वर्ष के कार्यकाल में भाजपा सरकार ने हिन्दू को मुसलमान से और मुसलमान को हिन्दू से लड़ाया, भाई का भाई से लड़ाया, जातीय दंगे कराये, सामाजिक ताना-बाना पूरे प्रदेश में खराब किया। अपहरण व दुष्कर्म की घटनाओं से आम जनमानस में डर व भय है। उन्होंने कहा कि पुलिस की 100 डाॅयल जो कि अखिलेश सरकार ने शुरू किया था। जो कि दुनिया के कुछ देशों में ही इस तरह की व्यवस्था थी लेकिन योगी सरकार आते ही 100 डाॅयल की गाड़ियों में डीजल नहीं है और 100 डाॅयल अवैध वसूली कर रही है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने छात्र-छात्राओं को लैपटाॅप देने का वादा किया था जो कि अभी तक नहीं बँटा है। रोजगार के मामले में योगी सरकार ने नौजवानों को बेवकूफ बनाया है। उन्होंने कहा कि एम्बुलेंस 108 व 102 की स्थिति खराब हो चुकी है। इस सरकार में गन्ना व आलू किसानों की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। कानून व्यवस्था प्रदेश की चैपट हो चुकी है। उन्हांेंने कहा कि यह सरकार जुमलेबाजों की है योगी सरकार झूठ बोलकर प्रदेश का माहौल खराब कर रही है। एक साल में प्रदेश में कोई भी विकास नहीं हुआ। केवल प्रदेश की जनता से झूठ बोला गया। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर व्यापारियों को उजाड़ा जा रहा है। झुग्गी-झोपड़ियों पर योगी सरकार का बुल्डोजर चल रहा है। झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले व ठेला, खुमचा लगाने वाले परेशान हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या में सपा की अखिलेश सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किये। अण्डरग्राउण्ड बिजली केबिल, भजन स्थल आदि ऐतिहासिक कार्य अखिलेश सरकार की ही देन है। भाजपा के लोग अखिलेश सरकार के कार्यों को अपना बता रहे हैं और उन योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि योगी सरकार व मोदी सरकार अंहकारी व घमण्डी हो चुकी है। लोक सभा के उपचुनाव में गोरखपुर व फूलपुर की जनता ने भाजपा को धरातल पर ला दिया। प्रेसवार्ता में सपा जिलाध्यक्ष गंगासिंह यादव, प्रवक्ता ओम प्रकाश ओमी, अयोध्या विधान सभा अध्यक्ष शिवबरन यादव पप्पू, सपा महानगर अध्यक्ष मो0 कमर राईन, सपा के वरिष्ठ नेता राजबहादुर यादव मौजूद थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya