The news is by your side.

बालिकाओं को दी गयी विधिक जानकारी

 

रूदौली-फ़ैज़ाबाद। मीना मंच पावर एंजेल का जनपद स्तरीय तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सोहावल में प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित बालिकाओं को बाल विवाह, दहेज उत्पीड़न , दहेज हत्या, सामाजिक कुरीतियों,लैंगिक अपराध, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम ,प्रथम सूचना रिपोर्ट , सारथी हेल्पलाइन, वूमेन पावर लाइन ,१०० नंबर पुलिस सहायता  ,१०८ नंबर चिकित्सा सहायता  आदि के संबंध में विधिक जानकारी दी। विधिक कार्यवाही के अंतर्गत उसके कर्तव्य, निवारण ,अधिकार आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा से संबंधित विषय पर नाटक भी प्रस्तुत किया बीच-बीच में बच्चों द्वारा विधिक  जानकारी  पूछने पर भी श्री तिवारी ने बच्चों को संतोषजनक उत्तर दिया इस अवसर पर विद्यालय की वार्डन रीना, प्रधानाध्यापिका करेरु प्रथम सुमन चंद्रा, जूनियर हाईस्कूल देवरा कोट, सहायक अध्यापिका कीर्तना त्रिपाठी ,लेखाकार पुष्पेंद्र शुक्ला ,संजय यादव ,राम तिलक यादव के साथ-साथ विद्यालय परिवार का स्टाफ एवं बच्चे मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.