The news is by your side.

फीस वृद्धि को लेकर प्रति कुलपति को सौंपा ज्ञापन

अयोध्या। छात्रनेत्री मीनाक्षी उपाध्याय के नेतृत्व में डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें फीस वृद्धि कम करने की बात की गई, छात्रनेत्री ने कहा कि ा विश्वविद्यालय परिक्षेत्र के लोग अधिकांशतः गरीब परिवार से आते हैं फीस में इतनी वृद्धि से शिक्षा पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा, विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों से धनवसूली करके यूनिवर्सिटी का खर्च निकलाना सरासर गलत है इसका विरोध सभी को मिलकर चाहिए , ल० ब० शा० गोंडा के छात्रनेता अभिषेक तिवारी ने रोष जताते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी द्वारा बढ़ाई गई फीस से संबंद्ध महाविद्यालय भी अपनी मनमानी फीस छात्रों से वसूलेगा जिससे आम छात्रों को विषम परिस्थिति का सामना करेगा,छात्रों द्वारा कुलपति की अनुपस्थिति में सहायक कुलपति प्रो. एस एन शुक्ला को ज्ञापन सौंपते हुए फीस वृद्धि पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया गया, विश्वविद्यालय प्रशासन ने यूनिवर्सिटी में हो रहे विकास कार्यों का हवाला देते हुए अपना पलड़ा झाड लिया है , जिससे छात्रों में रोष है। ज्ञापन सौंपते समय मीनाक्षी उपाध्याय , अभिषेक तिवारी, शाहजेब खान, मेराज अहमद विनय, पिंटू कश्यप आदि छात्र मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  मौजूदा सरकार ने देश को सभी मोर्चों पर किया नाकाम : अरविंद सेन यादव

Comments are closed.