अयोध्या। प्रशासनिक क्षमता विहीन जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. ए.के. राय की शिथिलता के चलते अयोध्या जिला चिकित्सालय में दलालों का बोलबाला है। यही नहीं अब तो इमजेंसी ओपीडी में फर्जी चिकित्सक आला गले में लटकाकर मरीजों का इलाज करते हुए भी देखे जा रहे हैं।
जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी ओपीडी में डॉक्टरों द्वारा अपने साथ दलालों को बैठाया जा रहा है। दलाल डॉ बनकर आला समेत बैठे रहते हैं और ड्यूटी पर तैनात डॉ रेस्ट रुम में सोया करते हैं। यही दलाल कमीशन युक्त इंजेक्शन दवा सिटी स्कैन खुलेआम धड़ल्ले से कैसे लिखते हैं जिसका कमीशन मेडिकल स्टोर से लेकर सिटी स्कैन वाले डॉक्टरों को एवं दलालों का कमीशन इनको मिल रहा है। बताते चलें की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक 5 जून 2018 को जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बनकर अयोध्या जिला चिकित्सालय आए हैं तब उसे जिला चिकित्सालय में दिन-प्रतिदिन भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है । लोगो का कहना है कि साहब बहुत ईमानदार है इन्हें कमीशन से परहेज है । बताते चलें की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों एवं उनके अटेंडेंट को मिलने वाला खाना बिना टेंडर निविदा के एवं विधायक पूर्व विधायक सांसद पूर्व सांसद पत्रकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आईएएस पीसीएस को मिलने वाली वीआईपी दवा भी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक द्वारा अपने अधिनस्थ बाबू की मिलीभगत के चलते बिना टेंडर के कर दिया गया है। बिना ठेके के ही इलेक्ट्रिक सामान से लेकर रिपेयरिंग तक की का कार्य प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके राय की छत्रछाया में चल रहा है।
डाक्टर की सीट पर बैठा दलाल अर्जुन आला लगाकर मरीजों का इंतजार कर रहा है। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक की छत्रछाया में जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी ओपीडी एवं चिकित्सकों के ओपीडी में 4 से 6 दलाल सीएमएस की छत्रछाया में धड़ाके से चिकित्सकों द्वारा लिखी जा रही कमीशन युक्त दवा लिख रहे हैं। इन चिकित्सकों का अलग-अलग मेडिकल स्टोर है। जहां से इनके दलाल मरीजो को दवा दिलवा रहे है।
11
previous post