अयोध्या। इनायत नगर थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के एक मामले में नामजद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी का पुलिस ने चालान किया है। बुधवार को क्षेत्र अधिकारी मिल्कीपुर जयप्रकाश सिंह ने बताया कि इनायत नगर थाना क्षेत्र के गांव सुनवारा में विवाद को लेकर बलवा और मारपीट हुई थी। प्रकरण में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। पुलिस मामले की विवेचना और आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने सत्येन्द्र सिंह के मुर्गी फार्म सुरवारा से आरोपियों सन्तराम पासी,हरीश पासी व सन्तराम कोरी निवासीगण ग्राम सुरवारा थाना इनायतनगर को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से मारपीट में प्रयुक्त तीन डंडा बरामद किया है। सभी का चालान किया गया है।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad AyodhyaPolice InayatNagarPolice जानलेवा हमले में वांछित तीन गिरफ्तार
Check Also
शूटिंग एकाग्रता और सहनशीलता का खेल : अनिरूद्ध सिंह
-शूटिंग प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को एडीएम प्रशासन ने किया सम्मानित अयोध्या। एक दिवसीय शूटिंग …