अयोध्या। राम नगरी अयोध्या में दर्शन पूजन करने आये पड़ोसी जनपद गोंडा के सगे भाइयों समेत तीन युवक स्नान के दौरान सरयू नदी में गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। हल्ला गुहार पर ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस ने तीनों युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया।
बताया गया कि पड़ोसी जनपद गोंडा के परसपुर थाना क्षेत्र निवासी तीन युवक मंगलवार को दर्शन पूजन के लिए अयोध्या आए थे। तीनों युवक दोपहर में नया घाट पर सरयू नदी में स्नान कर रहे थे कि इसी दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।साथी दोनों युवकों ने उसको बचाने की कोशिश की तो खुद भी डूबने लगे। घाट पर मौजूद लोगों ने माजरा देखा तथा हल्ला गुहार मचाया। ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस के जवान सक्रिय हुए और तीनों को सरयू की धारा से सकुशल बाहर निकाल दिया। नया घाट चौकी प्रभारी धर्मेंद्र मिश्रा ने बताया कि सरयू नदी में स्नान करते समय तीन डूबने लगे।जल पुलिस टीम के आरक्षी अंकुश यादव,अवनीश मिश्रा, सुरेंद्र यादव, सुनील निषाद व पीएसी 32 बटालियन बी कंपनी लखनऊ के जवानों ने दीपक कुमार पुत्र अशोक कुमार उम्र 19 वर्ष,बाबू शुक्ला पुत्र अशोक कुमार उम्र 19 वर्ष,सर्वेश शुक्ला पुत्र ठाकुर प्रसाद शुक्ला उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना परसपुर जिला गोंडा को सकुशलबचा लिया। सभी को परिवारजनो के हवाले किया गया है।
17