The news is by your side.

घुमंतू सांड़ व कुत्तों से खौफजदा मरीज व तीमारदार

जिला अस्पताल के गेटों पर लगे एनीमल कैचर भी नहीं रोंक पा रहे मवेशियों का प्रवेश

अयोध्या। जिला चिकित्सालय अयोध्या के मरीज व तीमारदार घुमंतू सांड व कुत्तों से खौफजदा हैं। मरकहे सांड़ वार्डों मे घुस जाते हैं जिससे वहां भय का वातावरण बन जाता है कभी-कभी गैलरी से गुजर रहे मरीज व तीमारदारों को सांड़ दौड़ा भी लेते हैं। यही हाल आवांरा कुत्तों का भी है वह भी बेखौफ अस्पताल के वार्डों में विचरण करते रहते हैं।
जिला चिकित्सालय पुरूष अयोध्या में प्रवेश करने के लिए दो गेट बने हैं दोनों गेट से गाय अथवा सांड़ परिसर में प्रवेश न कर पाये उसके लिए बाकायदा एनीमल कैचर लगाया गया है। आलाम यह है कि मानक विहीन और गलत तरीके से लगाये गये एनीमल कैचर सांड़ों का प्रवेश रोंक पाने में पुरी तरह नाकारा साबित हो रहा है। चिकित्सालय के फीमेल सर्जिकल वार्ड में गुरूवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब एक बिगड़ैल सांड़ घुस आया। किसी तरह सांड़ को वार्ड के बाहर निकाला जा सका। यही नहीं इमरजेंसी ओपीडी में अक्सर घुमंतू कुत्ते घुस जाते हैं और हुड़दंग मचाते हैं। सांड़ व कुत्तों की समस्या को लेकर जब भी जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. ए.के. राय से पूंछा जाता है तो वह पूरी तरह चुप्पी साध लेते हैं। जिलाधिकारी जिला स्वास्थ्य समिति का अध्यक्ष होता है चिकित्सालय की इस समस्या की तरफ उनका भी ध्यान नहीं जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
इसे भी पढ़े  शॉर्ट-सर्किट से गेहूं के खेत में लगी आग, 16 बीघा फसल जलकर राख

Comments are closed.