The news is by your side.

घर गए सिपाही की रहस्यमय मौत, इटावा में मिला शव

रामजन्मभूमि में तैनात सिपाही के साथ महिला आरक्षी भी गई थी

महिला से पूछताछ शुरू, अयोध्या पुलिस भी उसे लाने रवाना हुई

अयोध्या। आरजेबी में तैनात मथुरा निवासी सिपाही की इटावा में लाश मिलने पर हड़कंप मच गया। साथ तैनात महिला सिपाही से पुलिस पूछताछ कर रही। एक टीम अयोध्या से भी रवाना कर दी गई है। राम नगरी अयोध्या के थाना राम जन्मभूमि में तैनात सिपाही योगेश चौहान 7 अक्टूबर को अवकाश लेकर अपने घर मथुरा के लिए निकला था। शुक्रवार को इटावा के लाबेदी थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव पाया गया। इटावा पुलिस योगेश के शव को पहचान के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। घटना की जानकारी अयोध्या पुलिस को दी।
अयोध्या के डीआईजी/ एसएसपी दीपक कुमार ने शनिवार को बताया कि सिपाही योगेश चौहान 7 अक्टूबर को एक हफ्ते की छुट्टी लेकर अपने गृह जनपद मथुरा के लिए रवाना हुआ था। एक महिला सिपाही 7 अक्टूबर को ही उसके साथ अपने गृह जनपद इटावा के लिए रवाना हुई थी। इसकी छुट्टी 3 दिन की 8 अक्टूबर से थी लेकिन ये 7 अक्टूबर को ही सिपाही योगेश चौहान के साथ रवाना हो गई थी। 9 अक्टूबर की रात योगेश चौहान का शव इटावा के लाबेदी थाना क्षेत्र में पाया गया। डीआईजी/ एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि 7 अक्टूबर को सिपाही के रवाना होने के बाद जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसके घरवालों ने अयोध्या पुलिस से संपर्क किया तो उसकी आखिरी लोकेशन लखनऊ पाई गई थी। लेकिन बाद में इटावा पुलिस ने सूचना दी कि उसका शव लाबेदी थाना क्षेत्र मे पाया गया है। शव भीगा हुआ था। महिला आरक्षी को आगरा पुलिस लाइन में रखा गया है जहां पर उससे पूछताछ चल रही है।महिला आरक्षी को लाने के लिए अयोध्या पुलिस की एक टीम भी आगरा के लिये रवाना हो चुकी है। आगरा से उसे अयोध्या लाया जाएगा जहां पर सिपाही योगेश चौहान की मौत को लेकर उससे पूछताछ होगी। संदिग्ध परिस्थितियों में सिपाही योगेश चौहान के मिले शव को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। यहां तक कि महिला सिपाही से अवैध संबंध को लेकर भी उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि सच क्या है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.