अयोध्या। रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर इनायतनगर थाना क्षेत्र में एक पीएसी का जवान सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। साथी जवानों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। निखिल शुक्ला (25) पुत्र राकेश शुक्ला निवासी कसेरूवा दुबे पट्टी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ रायबरेली पीएसी के 25 वीं बटालियन के बी कंपनी में तैनात है और वर्तमान में उसकी ड्यूटी रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था पीएनसी के कुचेरा बाजार स्थित शिविर की सुरक्षा में लगी है।
पीएसी जवान निखिल अपने कमरे से सामान लेने कुचेरा बाजार जा रहा था, इसी दौरान उधर से गुजर रही एक महिंद्रा थार गाड़ी ने उसको टक्कर मार दी और मौके से भाग निकली। घायल जवान के साथियों ने उसे जिला अस्पताल पहुँचाया है। इनायतनगर थाना प्रभारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है। शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करवा कार्रवाई की जाएगी।