The news is by your side.

खरीफ कृषि उत्पादकता गोष्ठी में किसानों को दी गयी जानकारी

रूदौली। विकासखण्ड मुख्यालय रूदौली पर सोमवार को ब्लाक स्तरीय खरीफ कृषि उत्पादकता गोष्ठी एंव कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया। गोष्ठी व मेले में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए उप कृषि निदेशक एसबी आलम ने किसानों से अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने का आह्वान करते हुए कहा कि किसानों को वृक्षारोपण के लिए विभाग द्वारा निशुल्क पेड़ दिए जाएंगे ।उन्होंने किसानों को सौर ऊर्जा पम्प,किसान सम्मान निधि योजना,, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व कृषि यंत्रों पर दिए जा रहे अनुदान पर विस्तृत जानकारी दी ।कृषि वैज्ञानिक डा. पीके सिंह ने धान बीज के अन्न प्रभेद का चयन, पौधशाला में पौधा तैयार करने, इसकी रोपाई, कीट व्याधि, नियंत्रण, समय, सिंचाई, सूक्ष्म पोषक तत्व प्रबंधन, कटाई, दोहनी एवं भंडारण तक की जानकारी किसानों को दी। वही उप निदेशक कृषि हरेंद्र कुमार उपाध्याय ने खरीफ की फसलो में कीट ,रोग व खरपतवार पर नियंत्रण के बारे में किसानों को बताया। राजकीय कृषि बीज भण्डार भेलसर के प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 31 जुलाई है ।किसान भाई जल्द से जल्द आवेदन कर दे।ताकि योजना का लाभ मिल सके।इस मौके पर सहायक विकास अधिकारी कृषि राम सुभाय,प्रगतिशील कृषक ओम प्रकाश पांडेय सहित सैकड़ो की संख्या में किसान मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.