The news is by your side.

अग्नि पीड़ितों को विधायक ने दी इमदाद

रूदौली। तहसील क्षेत्र के गनेशपुर गांव में रविवार को लगी भीषण आग की जानकारी होने पर क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने रविवार की रात में ही गनेश पुर गांव पहुँच कर आग से तबाह हुए परिवारों के बीच दुख दर्द साझा किया। इस दौरान उन्होंने अग्नि पीड़ितों को दैनिक उपयोग की चीजें वस्त्र आदि वितरित कर हर सम्भव मदद आश्वाशन दिया ।तहसीलदार शिव प्रसाद के साथ गांव पहुँचे विधायक श्री यादव ने प्रत्येक अग्नि पीड़ित परिवार के घर घर पहुच कर टार्च की रोशनी में आग से हुए नुकसान का जायजा भी लिया और प्रत्येक परिवार को अपनी ओर सांत्वना भी दी।ज्ञातव्य हो कि रविवार की दोपहर रूदौली तहसील क्षेत्र के गनेश पुर गांव में अज्ञात कारणों से आग लग गई ।और देखते ही देखते दस घरों को भी अपने आगोश में कर लिया ।इस भीषण अग्निकांड में 10 घरों की ग्रहस्थी सहित पांच मवेशी जिंदा जल गए थे । लोगो के तन पर बचे कपड़ो के सिवा कुछ भी नही बचा लोग खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर है । जिसकी जानकारी होने गांव पहुचे विधायक ने अग्निपीड़ितों के साथ काफी समय बिताते हुए ढाढस बंधाया ।विधायक ने तहसीलदार रूदौली को तत्काल अग्निपीड़ितों को जो भी हो सके शासन की ओर से राहत पहुचाने का भी निर्देश दिया। इस दौरान भाजपा नेता शिव कुमार पाठक, श्रीनाथ यादव, लवकुश,राम प्रताप यादव,नीरज सिंह ,तारा बहादुर सिह,रमेश कोटेदार व सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Comments are closed.