रूदौली। रूदौली तहसील अन्तर्गत स्थानीय आदर्श इंटर कॉलेज रुदौली के विशाल प्रांगण में पांचवा योग दिवस शुक्रवार को उत्सव ही नही बल्कि महोत्सव के रूप में मनाया गया ।सुबह से ही कालेज के प्रांगड़ में खादी से लेकर खाकी तक अपने पारंपरिक परिधान के अलावा योग करने ढीले ढाले परिधान में नजर आई ।प्रशासनिक स्तर के साथ ही विभिन्न सामाजिक व स्वंय सेवी संस्थाए भी इस अवसर पर सहभागी बनी ।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद सार्वजनिक उपक्रम व सयुक्त निगम के सभापति व क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने कहा सभी के लिए योग बहुत ही महत्वपूर्ण है । खासतौर से देश का जो युवा वर्ग है उसको स्वस्थ बनाते हुए देश की बुनियाद मजबूत करनी है ।इसलिए आज से ही हम संकल्प लेते है कि रूदौली में कल से अनवरत योग के गुरु जी द्वारा योगाभ्यास कराया जाएगा।उन्होंने कहा कि हमे गर्व है देश के प्रधानमंत्री जी पर जिन्होंने भारत सदियों पुरानी परंपरा को पूरी दुनिया मे शुभारंभ करवाया और आज के दिन दुनिया के दो सौ देश योग कर रहे है। श्री यादव ने कहा प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलो में योग की अलग से कक्षाएं चलाने के निर्देश दिए बहुत जल्द ही आप सभी को देखने को मिलेगा कि योग लोगो के दिन चर्या में शामिल हो जाएगा।इससे पूर्व योगाचार्य अखिलेश जी द्वारा योग से कैसे निरोग रहे के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए योग के आसनो का अभ्यास कराया।इस मौके पर उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह ,पुलिस क्षेत्राधिकारी डा धर्मेन्द्र यादव, तहसीलदार शिव प्रसाद, नायब तहसीलदार पैगाम हैदर ,ईओ नगर पालिका रणविजय सिंह ,कोतवाल विश्वनाथ यादव,पूर्व चेयरमैन अशोक कसौंधन,सभासद आशीष कैलाश वैश्य,कुलदीप सोनकर ,आशीष शर्मा, जगदम्बा श्रीवास्तव, आदित्य पाठक ,कालेज के प्रबंधक राम कैलाश मौर्या, प्रधानाचार्य पंकज मौर्या,सप्लाई इंपेक्टर विनोद यादव,लेखपाल शोभाराम यादव,सुभाष मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजद रहे।
रूदौली क्षेत्र में भी मना अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
21
previous post