Breaking News

पंचायत चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरे दम खम के साथ लेगी हिस्सा : सभाजीत सिंह

जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख का चुनाव सीधे जनता से हो, राजनीतिक पार्टियों के जातिवाद के तिलिस्म को तोड़ेगी प्रदेश की जनता

अयोध्या। आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी आने वाले दिनों में यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव में पूरी ताकत और मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पंचायत चुनाव में सभी सीट पर चुनाव लडेगी। आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जातिवाद का तिलिस्म रचने वाली पॉलिटिकल पार्टियों का भविष्य प्रदेश की जनता द्वारा आगामी पंचायत चुनाव में टूटेगा ।
श्री सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी ने पूरे उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से 345 विधान सभाओं में 25-25 सदस्य विधान सभा कमेटी अब तक सभी जिला इकाइयों ने बना ली है। जो 58 विधान सभा कमेटियाँ अभी तक नहीं बनी हैं, वो आने वाले दिन में सभी साथी मिल कर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा, “पूरे उत्तर प्रदेश में ‘जन-जन ऑक्सीमीटर अभियान’ के तहत पार्टी कार्यकर्ता हर एक गांव में घर-घर जा रहे हैं। हर दिन प्रदेश के 50,000 लोगों से मिल कर उनका ऑक्सीजन लेवल चेक कर रहे हैं। हर गाँव में आम आदमी पार्टी ने अपना प्रतिनिधि बतौर ऑक्सीमित्र नियुक्त कर रही है।”
यूपी में पिछले कुछ दिन से पंचायत चुनाव की तगड़ी चर्चा हुई। दिसंबर तक वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने की बात निश्चित की गई। “यूपी में प्रधान, जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्यों का चुनाव जनता करती है, लेकिन पंचायत के 2 सबसे जरूरी पद- ब्लॉक प्रमुख के चुनाव और जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन, जिला पंचायत सदस्यों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा होता है। तमाम आपराधिक किस्म के लोग ब्लॉक प्रमुख और पंचायत के चुनाव पर पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव में उस सीट पर कब्जा करने का काम करते हैं।” आप के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनका वादा याद दिलाते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी सीएम से मांग करती है कि यूपी में होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव भी सीधे जनता के द्वारा हो, जिसका वादा योगी ने पहले किया था। सीधे जनता के द्वारा होने वाले चुनाव से प्रदेश में राजनीति के अपराधीकरण से निजात मिलेगी। साथ ही जो लोगों ने पैसे और ताकत के बल पर इन दोनों बड़ी कुर्सियों में कब्जा किया था, उससे यूपी की जनता को छुटकारा मिलेगा। साथ ही “सीधे जनता से चुने जाने वाले लोग, जनहित में बेहतर काम करने को कोशिश करेंगे।”
आम आदमी पार्टी यूपी अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने आगामी पंचायत चुनाव में पूरी ताकत और मजबूती के साथ चुनाव में उतरने और सभी सीट पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया। उन्होंने बताया, “पंचायत चुनाव को मद्देनजर, पार्टी की सभी जिला ईकाइयां, स्टेट कमेटी के साथ ही लगातार जिलों में संपर्क में हैं। पिछले पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों में से बहुत सारे लोगों ने “जन-जन ऑक्सीमीटर अभियान” के दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर, पार्टी में शामिल होने की इच्छा जताई। सामाजिक और आरटीआई कार्यकर्ताओं सहित राजनीतिक बदलाव के इच्छुक वे लोग जो चाहते हैं उत्तर प्रदेश में ऐसी पार्टी आए जो दिल्ली के विकास मॉडल को ला सके, आम आदमी पार्टी में सम्मिलित हो रहे हैं।
सभाजीत सिंह ने कहा दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल के विकास मॉडल के जरिए शिक्षा, बिजली, चिकित्सा आदि क्षेत्र में ऐतिहासिक काम किया गया। “उत्तर प्रदेश की जनता चाहती है कि यहाँ भी एक ऐसी पार्टी आए जो इसे लागू कर सके। बहुत से लोगों ने आने वाले पंचायत चुनाव में लड़ने की इच्छा जताई है।” “आप” यूपी अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने सामाजिक कार्यकर्ताओं और राजनीतिक बदलाव में हिस्सेदारी निभाने के इच्छुक लोगों से आम आदमी पार्टी से जुड़ने की अपील करते हुए कहा, “उत्तर प्रदेश की जंगलराज की सरकार, जो आम आदमी, गरीब और युवाओं की विरोधी सरकार है, उसके खिलाफ एक मजबूत आवाज बनकर उभरी आम आदमी पार्टी का सहयोग और समर्थन करें।”
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि “प्रदेश में पिछले कई महीने से शून्य विधायक होने के बावजूद, सक्रिय और व्यावहारिक विपक्ष की भूमिका में आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के सियासी समर में देखी जा रही है। न्याय के संघर्ष के लिए सड़क पर उतरने के साथ ही पार्टी लगातार पूरे जोर-शोर से जमीनी स्तर पर संगठन निर्माण की प्रक्रिया में लगी है।”
उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के आह्वान पर पार्टी संगठन लगातार 345 विधान सभाओं, 25 समितियों और औसतन 10 की टीम के साथ हर दिन गाँव में जाकर वहाँ रहने वाले प्रदेश वासियों के ऑक्सीजन की जांच कर, उनकी जान बचाने की मुहिम पर लगा है।
श्री सिंह ने कहा, “प्रदेश में 150 से अधिक विधान सभाओं में सक्रिय कार्यालय खोले जा चुके हैं, बाकी में जारी है। यूपी में व्यवस्था परिवर्तन को लेकर पार्टी न सिर्फ अपना लक्ष्य फलक पर सेट किए हुए है बल्कि इसे हासिल करने में संगठन की महत्वपूर्ण भागीदारी की भूमिका की गंभीरता को समझते हुए, संगठन निर्माण भी कर रही है। आने वाले पंचायत चुनाव में पार्टी संगठन पूरी ताकत और मुस्तैदी से अपनी हिस्सेदारी और जनता के आशीर्वाद से अपनी जीत सुनिश्चित करेगा।“
उन्होंने अच्छी विचारधारा के लोग और वो लोग जो पंचायत व्यवस्था के अंदर चुनाव लड़ चुके हैं, उनसे पार्टी के साथ जुड़ने की अपील की। कहा, “ऐसे लोग चाहे किसी भी पार्टी से संबंधित हों, पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठ कर आगामी चुनाव की रणनीति बना सकते हैं। अगर प्रदेश के लोगों को लगता है कि दिल्ली में सीएम अरविन्द केजरीवाल की सरकार ने जनहित में काम किए हैं, जनता की सेवा की है, बिजली पानी मुफ़्त किया है, स्कूल-अस्पतालों को बेहतर बनाया, सरकारी स्कूलों में प्राइवेट स्कूल से अच्छी शिक्षा मुहैया कराई, किसानों को देश में सर्वाधिक मुआवजा दिया और वैश्विक आपदा के दौरान पूरी दुनिया के सामने कोरोना से लड़ने की नजीर पेश की और ऐसे लोग पार्टी से जुड़ना चाहते हैं, उनका स्वागत है। प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार को अपने काम के बलबूते हर समाज का आशीर्वाद मिला है। उसी दिल्ली मॉडल को लागू होते हुए उत्तर प्रदेश की जनता भी देखना चाहती है। इसी विश्वास के साथ आम आदमी पार्टी आगे बढ़ रही है कि इस बार जो जातिवाद का तिलिस्म पहले की पॉलिटिकल पार्टियों ने रचा है, जनता उसे तोड़ेगी और अपना भविष्य अपने हाथ से लिखेगी।”

इसे भी पढ़े  जीआरपी थाने का सीओ रेलवे ने किया निरीक्षण

Leave your vote

About Next Khabar Team

Check Also

शैक्षिक उन्नयन के लिए केन्द्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी के बीच अनुबंध

-शिक्षा को तकनीकी रूप से अपग्रेड करने के लिये यह अनुबंध सहायक :प्रो. प्रतिभा गोयल …

close

Log In

Forgot password?

Forgot password?

Enter your account data and we will send you a link to reset your password.

Your password reset link appears to be invalid or expired.

Log in

Privacy Policy

Add to Collection

No Collections

Here you'll find all collections you've created before.