बेरोजगारी व नशाखोरी को लेकर युवाओं ने निकाली बाइक रैली

by Next Khabar Team
2 minutes read
A+A-
Reset

रुदौली-फैजाबाद। बढ़ती बेरोजगारी व नशाखोरी के विरोध में सोमवार को रुदौली नगर में एक विशाल रैली निकाली गई जो रुदौली के हनुमान किला मन्दिर के सामने से शुरू होकर रुदौली नगर के विभिन्न मोहल्लों से गुजरते हुए तहसील रुदौली में महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन देकर सपन्न हुई ।जानकारी के अनुसार जन प्रगति समिति के बैनर तले सैकड़ो की संख्या में युवा रुदौली में एकत्र होकर जनजागरण रैली निकाली । रैली मोहल्ला कटरा, नवाबबाजार, कोतवाली, डाक बंगला होते हुए तहसील पहुंची । जहां एसडीएम द्वारा महामहिम राज्यपाल को संबोधित दो सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार रामजन्म यादव को सौंपा गया । रैली को संबोधित करते हुए जन प्रगति समिति के अध्यक्ष श्याम जी पटेल ने कहा कि प्रदेश में चंद पदों के लिए हजारों बेरोजगार युवाओं को कतार में लगना पड़ता है । इतना ही नहीं इन बेरोजगार युवाओं पर पुलिस लाठियां भांजती है और जिम्मेदार कोई कार्रवाई नहीं करते । रोजगार के नाम पर युवाओं को भजीये-पकौड़ी तलने का सुझाव दिया जा रहा है । प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवा नौकरी की तलाश में दर-दर की ठोकरें खा रहें हैं फिर भी उन्हें न तो नौकरी मिल रही और न ही रोजगार मिला । इसके बावजूद सरकार रोजगार देने के खोखले दावे कर रही है । हकीकत यह है कि वर्तमान सरकार की जनविरोधी नितियों के कारण बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। कई युवाओं को पलायन करना पड़ रहा है वहीं बड़ी संख्या में ऐसे युवा हैं जो योग्यता से कमतर कार्य करने पर मजबूर हैं । राजकुमार वर्मा ने कहा कि नशा सिर्फ एक व्यक्ति को ही खराब नही करता वरन घर परिवार और समाज को भी नुकसान पंहुचाता है । ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि हम एक ऐसे समाज की रचना करें । जहां नशे के लिए कोई जगह न हो । अपने संबोधन में विकास पटेल ने कहा नशा एक सामाजिक बुराई है और इसकी हर स्तर पर बुराई होना चाहिए । प्रतिदिन होने वाले सड़क दुर्घटना में ज्यादातर मामले शराब के निकलने और शराब की वजह से परिवार के बिखरने की घटनाओं ने झकझोर दिया । नशे का कारोबार चरम पर होने के कारण यहां के अधिकतर युवा नशे का शिकार होते जा रहे हैं ।
कार्यक्रम में कुछ युवाओं ने भी मंच पर आकर अपने विचार रखे और बेरोजगारी के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया । इस अवसर पर डॉ राम कृपाल वर्मा, विनोद वर्मा, डॉ देवीलाल निषाद, डॉ राम सजीवन लोधी, दिनेश वर्मा, फैज सलमानी, मो. हसन, अमन पटेल, राज कुमार, विकास पटेल, दीपक भारती, दीपक गुप्ता, गंगाराम वर्मा, गोपाल गुप्ता, पतिराम रावत, राजू यादव आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya