दीपोत्सव मे नया इतिहास बनाएगी युवा शक्ति : प्रो. हिमांशु शेखर सिंह

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-दीक्षांत समारोह के सफ़ल आयोजन के बाद स्वयंसेवक विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के नेतृत्व मे 29वें दीक्षांत समारोह के सफ़ल एवं भव्य आयोजन के बाद स्वयंसेवक विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सभी स्वयंसेवको को संयोजक प्रो. हिमांशु शेखर सिंह द्वारा व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग मे चाय पर आमंत्रित किया गया। जिसमे विश्वविद्यालय के बी. बी. ए., एम. बी. ए., बी. टेक., एम. एस सी. के साथ एन. सी. सी. आदि विभागों के सौ से अधिक छात्रों ने सहर्ष उपस्थिति दर्ज की।

कार्यक्रम मे डीन फैकल्टी ऑफ कामर्स प्रो. हिमांशु शेखर सिंह,अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक, विश्वविद्यालय के प्रभारी सुरक्षा प्रो. शैलेंद्र वर्मा, प्लेसमेंट डाइरेक्टर डॉ. गीतिका श्रीवास्तव, डॉ. निमिष मिश्रा सहित दीक्षांत स्वयंसेवक समिति के सभी शिक्षकों ने स्वयं सेवकों का उत्साह वर्धन किया स प्रो. नीलम पाठक ने कहा कि पठन पाठन के साथ टीम भावना से काम करना व्यवहारिक समझ को बढ़ाता है स युवाओं के ऊपर राष्ट्र का भविष्य निर्भर करता है।

प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने स्वयं सेवा के लिए उचित समन्वय, सही सूचना और सभी से संपर्क का सूत्र दिया। उन्होंने आगामी दीपोत्सव मे सभी छात्रों को नए विश्वकीर्तिमान को प्राप्त करने के लिए आहवान किया स डॉ. गीतिका श्रीवास्तव ने सभी विद्यार्थियों को एक जुटता से काम करने के लिए प्रेरित किया और छात्राओं के अधिक गोल्ड मेडेल लाने के साथ सभी कार्यक्रमो मे निरंतर भागीदारी पर हर्ष जताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. निमिष मिश्र द्वारा किया गया स प्रो. शैलेंद्र वर्मा पूर्व नोडल अधिकारी दीपोत्सव द्वारा कार्यक्रम मे अवध विश्वविद्यालय तथा अन्य महाविद्यालयों के छात्रों से समन्वय बनाने तथा विद्यार्थियों की विभिन्न पटलों पर उपलब्धि दर्ज करने के लिए प्रयासों पर मंथन किया गया।

इसे भी पढ़े  पेयजल उपलब्ध कराना नगर निगम की पहली प्राथमिकता : गिरीशपति त्रिपाठी

व्यवसाय प्रबंध विभाग मे इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आभासी दुनिया से हटकर सामाजिक कार्यों मे सहभागिता को बढ़ावा देना था। विभाग ऐसे कार्यक्रमो से अनौपचारिक रूप से शिक्षकों और छात्रों के बीच समय समय पर संवाद कायम करता है। इस अवसर पर डॉ. आशुतोष पांडेय, डॉ. रामजीत सिंह यादव, डॉ. सूरज सिंह, डॉ. अंशुमान पाठक, डॉ. रामजी सिंह, डॉ. राकेश कुमार, योगेश दीक्षित आदि उपस्थित रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya