-
सुसाइड नोट में पत्नी, साव और वो को बताया गया जिम्मेदार
-
युवक की तलाश में जुटी पुलिस
अयोध्या। पुराने सरयू पुल से एक युवक ने नदी में छलांग लगा दी, वहां से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें लिखा है कि उसकी मौत के लिए उसकी पत्नी ,सास और वो जिम्मेदार है कानून इनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे। आंशका जतायी जा रही है कि युवन ने सुसाइड नोट लिखकर सरयू में छलांग लगा दी है। फिलहाल पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार अयोध्या पुराने सरयू पुल पर घूमने टहलने निकले लोगों ने पुल की रेलिंग पर एक मोबाइल पड़ा देखा। नजदीक गए और छानबीन की तो पता चला कि मोबाइल के नीचे एक चिट्ठी दबी हुई है। चिट्ठी पढ़ी तो पता चला कि किसी ने सुसाइड नोट यहां रख कर नदी में छलांग लगा दी है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी । मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर परिजनों का पता लगाया और अयोध्या बुला लिया। वही सरयू में युवक की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम को लगाया गया है। गोंडा जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित महाराजगंज गांव निवासी शिवराजी ने बताया कि 23 वर्षीय विपिन सिंह पुत्र अशर्फी उनका बेटा है । उसकी शादी लखनऊ के श्रृंगार नगर में हुई थी। गुरुवार शाम से ही वह घर से लापता है। पुलिस का फोन मिलने के बाद उसको मामले की जानकारी हुई। रो-रो कर शिवराज जी ने बताया कि शिवानी ने उसके बेटे की जान ले ली।परिवार का लाल छीन लिया।
मिले सुसाइट नोट में लिखा है कि मैं विपिन सिंह अपने पूरे होशो हवास में यह लिख रहा हूं कि मेरे मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी और उनकी मम्मी और उसका प्रेमी है । जो उसके घर पर ही रहता है । मेरी कानून से हाथ जोड़कर गुजारिश है कि मेरे मरने के बाद इन सभी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। मेरे मम्मी पापा और छोटे भाई को कुछ भी नहीं होना चाहिए। मुझे बस अब इंसाफ चाहिए ।मेरी कानून से हाथ जोड़कर यही गुजारिश है। कोतवाली अयोध्या के निरीक्षक जगदीश उपाध्याय ने बताया कि चिट्ठी में केवल युवक का नाम लिखा था। मोबाइल कॉल डिटेल के सहारे उसके घर का पता चला। जिसके बाद परिवार को यहां बुला लिया गया है।