-
परिचालक ने किराये के लेनदेन में किया छेड़खानी का प्रयास
-
बस सहित चालक गिरफ्तार, परिचालक फरार
सोहावल। जनपद के मवई थाने में तैनात एक महिला आरक्षी के साथ निजी बस के चालक व परिचालक द्वारा मारपीट करने के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने बस सहित चालक को अपने कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है। शनिवार को रौनाही थाने में दी गयी तहरीर में आरोप है कि आरक्षी रेखा अपने भाई के साथ निजी बस से फैजाबाद मेडिकल कराने के लिय जा रही थीे। बस पर सवार होते ही बस के परिचालक ने किराये के लेनदेन में छेड़खानी का प्रयास किया और आरक्षी के भाई द्वारा इसका बिरोध करने पर मारपीट किया। बस में सवार अन्य यात्रियों के बीच बचाव और दबाव पर बस चालक ने रौनाही थाने पर बस लाकर खड़ी किया। जहां से मौका देख परिचालक फरार हो गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह सिंह ने बताया कि आरोपी चालक व बस को कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल की जा रही है।