-कोतवाली अयोध्या के कुशमाहा गांव में हुई वारदात
अयोध्या। कोतवाली अयोध्या अन्तर्गत दर्शन नगर चौकी क्षेत्र के कुशमाहा गांव में रविवार देर रात मामूली विवाद में एक युवक की लोहे की रॉड से पीटकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार 28 वर्षीय रवि पांडे पुत्र प्रेम नाथ पांडे निवासी कुशवाहा गांव के ही डब्बू सिंह पुत्र मनोज सिंह व अन्य साथियों के साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान डब्बू सिंह का मोबाइल फोन गायब हो गया, जिसे लेकर डब्बू और रवि के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ता देख मौके पर मौजूद अन्य साथियों ने मामले को शांत कराया और दोनों को घर जाने के लिए कहा, दोनों मौके से चले गए।
पुलिस के अनुसार रवि अपने घर जा रहा था तभी डब्बू लोहे की रॉड से रवि पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। सिर पर अधिक चोट लगने के कारण वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी डब्बू घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय एसपी सिटी विजय पाल सिंह सीओ अयोध्या आरके चतुर्वेदी कोतवाल अयोध्या देवेंद्र पांडे पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि घटना को लेकर तत्काल टीम का गठन किया गया है, जो आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।